May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स  31 अगस्त 2023। बजट घोषणा-2023 में स्वीकृत श्रीडूंगरगढ़ में चार नए डाकघरों में से आज एक गांव धर्मास में विधिवत रूप से प्रारंभ कर दिया गया है। गांव के पंचायत भवन में डाकघर का उद्घाटन विभागीय एमओ लादूपुरी गोस्वामी ने किया। गोस्वामी ने इस दौरान कहा कि डाकघर अधीक्षक देवीलाल सारण के निर्देशन में कार्य प्रारंभ हो गया है व पहले ही दिन 100 से अधिक सुकन्या खाते खोले गए। उन्होंने डाकघर से जुड़ी अनेक योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। समारोह का वीसी के माध्यम से डाक निरीक्षक एचपी कुड़ी ने भी अपने संबोधन में ग्रामीणों को बधाई देते हुए डाकघर की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि पवन कुमार पारीक ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए 25 जरूरतमंदो के खाते स्वयं के निजी खर्च से खुलवाने की घोषणा की। पारीक ने सुकन्या योजना में ग्राम पंचायत की प्रति बालिका का खाता खुलवाने का आह्वान ग्रामीणों से किया। पारीक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी का आभार जताया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में नानूराम सारण व तोलाराम जाखड़, बृजमोहन सिंह शामिल हुए। अनेक मौजिज ग्रामीणों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज करवाई व सुकन्या खाते खुलवाने का आश्वासन दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंचायत भवन धर्मास में आज प्रारंभ हुआ नया डाकघर, गांव में मिलेगा योजनाओं का लाभ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरपंच प्रतिनिधि पवन पारीक ने सभी अतिथियों का सम्मान किया व जरूरतमंदो के 25 खोत खुलवाने की भी घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!