श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2021। क्षेत्र के गांव बिंझासर में आज ग्रामीण महिलाओं ने पौधारोपण कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प लिया। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से गांव में पौधारोपण कर कन्या वाटिका बनाई गई। विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र चौधरी ने ग्रामीणों को बालिका शिक्षा का महत्व समझाते हुए कन्या जन्म पर एक पौधा जरूर लगाने की बात कही। इस दौरान विभाग के सरंक्षण अधिकारी सतीश परिहार व ब्लॉक सुपरवाइजर माया विश्नोई, सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल, साथिन रामी देवी सहित अनेक ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही। गांव लखासर में भी शुक्रवार को हुए पौधरोपण के स्थान पर आज युवा भंवरसिंह, महेंद्रसिंह, चौथू सिंह ने पानी का कनेक्शन कर पौधों की जल व्यवस्था को सुनिश्चित किया।





[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]