श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में करीब 45 दिनों से बंद पड़ी दुकानें अब प्रशासन एवं व्यापार मंडल द्वारा तय किए गए रोटेशन वाईज खुलेगी। लगातार चल रहे लॉकडाउन के कारण ये दुकानें अभी तक बंद थी एवं व्यापार मंडल की अगुवाई में व्यापारियों द्वारा प्रशासन से दुकानें चरणबद्ध रूप से खुलवाने का आग्रह किया जा रहा था। इस पर व्यापार मंडल द्वारा विभिन्न प्रकार की दुकानों के 21 सैग्मेंट बनाए गए है एवं अलग अलग वार को अलग अलग दुकानें खुलने की जानकारी दी है। व्यापार मंडल महामंत्री श्यामसुदंर पारीक ने बताया कि मेडिकल, किराना, सब्जी, दुध, अनाज, पशुआहार, तिरपाल, रस्सी की दुकानें प्रतिदिन खुलेगी एवं इनके अलावा वस्त्र, कपडे, रेडिमेंट, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रोनिक्स, पेंट, हार्डवेयर, लोहे की दुकानें, सेनेट्री, बर्तन, जूते चप्पल, कॉस्मेटिक्स एवं जनरल स्टोर, टेलरिंग, फर्नीचर की दुकानें सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुलेगी वहीं ज्वैलरी, बुक, स्टेशनरी, मोहर, प्रिटिंग प्रेस, आटो गैरेज, मोबाईल, साईकिल व मोटरसाईकिल सर्विस, आटोमाबाईल, चश्में की दुकानें प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को खुलेगी। सभी दिनों में दुकानें सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक खुली रहेगी एवं सभी व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस, मास्क की अनिवार्यता, सेनेटाईजर आदि की व्यवस्थाएं व पालना करनी होगी। पारीक ने बताया कि यह रोटेशन तय कर प्रशासन को दिया गया है एवं रोटेशन का उलंघ्घन करने पर प्रशासन कार्यवाही के लिए स्वतंत्र होगा। वहीं प्रशासन ने खुलने वाली दुकानों से भी यथासंभव होमडिलेवरी का प्रयास करने एवं बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को सामान नहीं देने को कहा है।