May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जून 2022। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सम्भागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने यात्री बसों व भारी वाहनों के संचालन के लिए दिशा निर्देश देते हुए प्रशासन से सख्ती से उनकी पालना करवाने के निर्देश दिए है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी ने सभी बस संचालकों को इनका पालन करने की बात कही है। वेदपाल शिवराण ने कहा कि सभी बस ऑपरेटर ध्यान देवें की वे अपनी बसों का निर्धारित समय पर संचालन करें। अपनी तय गति सीमा से तेज चलने वाली बसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्री बसों के चालक से 8 घण्टे ही ड्यूटी ली जावे व लम्बी दूरी होने पर एक प्रशिक्षित चालक साथ रखें। बसों में हेड लाइट, साइड लाइट, इंडिकेटर, रिफ्लेक्टर सभी एकदम दुरस्त हो। यात्री बसों व भारी वाहनों में प्राथमिक उपचार पेटी अवश्य रूप से हो। भारी वाहन अपनी निर्धारित साइड में ही चले और उल्लंघन करने पर कार्रवाई का सामना करना होगा। भारी वाहन चालक वर्ष में एकबार नेत्र व स्वास्थ्य जांच करवाएं व अपने साथ वाहन में स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र अवश्य रखें। चालकों को चेकिंग के दौरान अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र दिखाना होगा। भारी वाहनों में स्पीड गवर्नर जरूर हो। थानाधिकारी ने क्षेत्र के सभी बस चालक व भारी वाहन चालकों से इन नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!