April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अगस्त 2021। जयपुर से लेकर दिल्ली तक नेताओं की दौड़, राज्य की बंद पड़ी बिजली उत्पादन इकाईयों को पुन: शुरू करने के लिए कोयला मिलने के दावे और जल्द ही राज्य में पटरी से उतर चुकी बिजली व्यवस्था को पुन: सुचारू करने के आश्वासनों के बीच क्षेत्र का किसान बिजली के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। मानसून की कमी के कारण तपती धूप, जलती धरती के बीच ये किसान अपने खेत, ढाणी, घर छोड़ कर जीएसएस का घेराव करने, नेताओं की दर पहुंचने की व्यवस्तताओं में खुद को भुला चुका है। क्षेत्र में हर दिन किसी ना किसी जीएसएस पर किसानों का घेराव जारी है एवं रविवार सुबह सुबह गांव नौसरिया में किसानों ने जीएसएस को घेर लिया। नौसरिया जीएसएस से जुडे खेतों में पिछले कई दिनों से सिंगल फेस सप्लाई पूर्णतया बंद की हुई थी। ऐसे में धर्मास सरपंच प्रतिनिधि पवन पारीक, पूर्व सरपंच महेन्द्रसिंह, मिंगसरिया सरपंच प्रतिनिधि पूर्णाराम राणा, राजेन्द्र नौसरिया, संदीपसिंह मिंगसरिया, अशोकसिंह मिंगसरिया, लिछमणसिंह इंदपालसर, प्रेम शर्मा, श्योपालसिंह, कानाराम सुथार सहित बड़ी संख्या में किसानों ने सिंगल फेस सप्लाई के आदेश होने के बाद भी स्थानीय कार्मिक द्वारा मनमर्जी करते हुए नहीं देने पर रोष जताया। किसानों का रोष देखते हुए जीएसएस कार्मिक ने सिंगल फेस सप्लाई त्वरित रूप से शुरू की एवं सिचांई हेतु 6 घंटे की सप्लाई में हो रही दो से तीन घंटे की कटौती भी 24 घंटे में बंद हो जाने की जानकारी दी। इसके बाद किसानों ने जीएसएस को छोड़ा एवं अपने खेतों में लौटे।

पूर्व विधायक के यहां पहुंचें किसान, लगाई गुहार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जेतासर 33 केवी जीएसएस का मुख्य ट्रांसफार्मर जलने से कटौती से परेशान किसानों के लिए कोढ़ में खाज हो गई है। पहले से ही छह के बजाए चार घंटे की सप्लाई ले रहे किसानों की अब पूरी सप्लाई ही बंद हो गई है एवं खेतों में जल रही फसल को जिंदा रखने की उम्मीद टूटने लगी है। ऐसे में परेशान किसान जेतासर सरपंच प्रतिनिधि सहीराम नायक सहित रविवार सुबह पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के आवास पर पहुंचे और शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की। जेतासर के किसान रामेश्वर खिलेरी, पन्नालाल मेघवाल, रतनलाल जाट, भागूराम जाट, खियाराम खिलेरी, मांगीलाल मेघवाल, जगदीश मेघवाल, मुखराम प्रजापत, पोकरराम शर्मा, पुनम खिलेरी, मूलाराम मेघवाल, हंसराज मेघवाल आदि ने बिजली की कमी से खेतों में हो रही बर्बादी के बारे में बताया। इस मौके पर पूर्व विधायक गोदारा ने बिजली निगम के अधिकारियों से वार्ता की है व त्वरित कार्रवाई करते हुए जेतासर जीएसएस पर नया ट्रांसफार्मर लगवाने को कहा है। रविवार को गांव बापेऊ के कांग्रेसी कार्यकर्ता देवीलाल राजपुरोहित, शेराराम गोदारा, बुद्धराम ज्याणी, नरेश राजपुरोहित आदि भी गोदारा के पास पहुंचें एवं गांव की विभिन्न समस्याओं के बारे में बताते हुए निस्तारण करवाने की मांग की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जेतासर के ग्रामीण पहुंचे पूर्व विधायक के यहां, बिजली की मांग की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोसरिया जीएसएस पहुंचे किसानों ने सिंगल फेज बिजली शुरू करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!