खेत की रंजिश में 60 वर्षीय महिला का सिर फोड़ा, वृद्धा ने 3 महिलाओं सहित 9 नामजद के खिलाफ थाने में दर्ज करवाया मुकदमा।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 फरवरी 2023। गांव तोलियासर में आज सुबह दो गुटों के बीच हुई लाठी भाटा जंग में एक वृद्धा चोटिल हुई है। चोटिल 60 वर्षीय शांतिदेवी पत्नी कालूराम पुरोहित ने थाने पहुंच कर 3 महिलाओं सहित 9 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह आज सुबह अपने घर से हंसराज पुरोहित के घर जा रही थी। जब वह हंसराज के घर पर दरवाजे के पास पहुंची तो अचानक पुखराज, मदनलाल, अर्जुनसिंह पुत्र किशनसिंह, तथा नरपतसिंह पुत्र अर्जुनसिंह, लक्ष्मणसिंह पुत्र गोरधनसिंह, प्रेमादेवी पत्नी लक्ष्मणसिंह, दाखुदेवी पत्नी अर्जुनसिंह, पार्वती पुत्री अर्जुनसिंह, हेमंत पुत्र पुखराज व दो चार अन्य जनों ने उसका रास्ता रोक कर घेर लिया। आरोपियों ने गालियां देते हुए मारपीट की व पीड़िता के सिर पर लाठी से वार कर उसे चोटिल कर दिया। पीड़िता बचाव के लिए हंसराज के घर में घुस गई तो आरोपी भी घर में घुस गए और घर के अंदर पत्थर फेंके। कालूसिंह पुत्र हंसराजसिंह, भैरूसिंह पुत्र जयचंदसिंह, तिलोकसिंह पुत्र हंसराजसिंह, गोपालसिंह पुत्र मोहनसिंह, भैरूसिंह पुत्र तनसुखसिंह पुरोहित निवासी तोलियासर ने बीच बचाव कर पीड़िता को आरोपियों से छुड़वाया। वृद्धा ने बताया कि आरोपी खेत को लेकर उसके परिवार से रंजिश रखते है और आज घात लगाकर उसे जान से मारने की नियत से हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह के सुपुर्द कर दी है। ध्यान रहें इसी मामले में परस्पर मुकदमा भी थाने में दर्ज हो गया था।