May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जनवरी 2021।श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के एक एक गांव में रामभक्त प्रति नागरिक को राममंदिर निर्माण से जोड़ने व उनका योगदान लेने पहुंच रहे है। शनिवार व रविवार को पदाधिकारी अंचल के गांव बिग्गा, बिग्गाबास रामसरा, सूडसर, तोलियासर, टेऊ, लिखमीसर उत्तरादा, लिखमीसर दिखणादा में सक्रिय रहें और सभी जगहों पर घर-घर पहुंचने की योजना तैयार की जा रही है। विहिप के निर्देशन में चल रहे इस कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ समिति के पालक भैराराम डूडी ने कहा कि करीब 450 वर्षों के प्रयासों व 76 युद्धों व 4 लाख देशवासियों के बलिदान के बाद विधिसंमत तरीके से राममंदिर निर्माण हमारे लिए गौरव का क्षण है और इसमें प्रत्येक देशवासी का योगदान होना आवश्यक है ताकि भव्य अयोध्या तीर्थ निर्माण पर हम दर्शन करने जाएं तो ये सौभाग्य प्राप्त करें कि हमारा भी सहयोग राममंदिर निर्माण में लगा है। समिति के अध्यक्ष जगदीश स्वामी ने बताया कि पूरा श्रीडूंगरगढ़ अंचल ही नहीं पूरा भारत जनवरी के अंतिम सप्ताह तक राममय हो जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति पूरी निष्ठा से राममंदिर निर्माण में अपना योगदान देवें। गांव बिग्गा व बिग्गाबास रामसरा में समिति निर्माण करने पहुंचे समिति के सत्यनारायण स्वामी व सुभाष शास्त्री सहित पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के सामने यह विचार व्यक्त किए। दोनों स्थानों पर समर्पण निधि समिति का गठन किया गया और प्रमुख चम्पालाल, सहप्रमुख सुखदेव, कोषप्रमुख पवन कुमार को और 15 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। बिग्गाबास रामसरा में प्रमुख मोहनराम शर्मा, सहप्रमुख दोलतराम, कोष प्रमुख रामधन स्वामी को बनाया गया है और इनके साथ ही 12 सदस्यीय टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गांव सूडसर में सार्वजनिक पुस्कालय के सभागार में खंडपालक भैराराम डूडी विहिप दुलचासर खंड संयोजक रूघवीर ओझा, आरएसएस सदस्य कैलाश पारीक ने बैठक लेते हुए गांव टेऊ की समर्पण निधि समिति का गठन किया गया। यहां समिति प्रमुख ओमप्रकाश सुथार, सहप्रमुख राजेश दर्जी, कोष प्रभारी रेंवत सैन सहित 9 सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लिखमीसर उतरादा प्रमुख गोपाल जाखड़, सहप्रमुख हीराराम ज्याणी, कोषप्रमुख ओम भुंवाल सहित 9 सदस्यीय समिति को जिम्मेदारी सौंपी गई। लिखमीसर दिखणादा में समिति का गठन कर समिति प्रमुख दानाराम डेलु, सहप्रमुख राजकुमार डेलु, कोषप्रमुख सांवरमल डेलु सहित 6 सदस्य को समर्पण निधि अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सैरूणा गांव में प्रमुख भागुनाथ के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने सभी वार्डों की कमेटियां रविवार को बना ली है व अभियान की तैयारी में जुट गए है। वहीं तोलियासर मंडल के गांव जेतासर में विहिप के श्रवण सिंह, फूस राज, नवरत्न सिंह ने बैठक ली और श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संकलन समिति का गठन किया। यहां समिति प्रमुख आसाराम खिलेरी, सहप्रमुख हरचंदगर गुसाई, कोषप्रमुख हीराराम गोदारा सहित सदस्यों को निधि संकलन की जिम्मेदारी सौंपी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लिखमीसर उत्तरादा में बैठक कर समिति का निर्माण किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सूडसर में बैठक कर गांव टेऊ की समर्पण निधि समिति का गठन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव शेरुणा में सभी वार्डों में कमेटियों का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!