श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अक्टूबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका आज एक्शन मोड पर नजर आई और सरदारशहर रोड से बड़ी मात्रा में सड़क को मुक्त करवाते हुए सामान जब्त किया। पालिका ईओ भवानीशंकर व्यास के नेतृत्व में पालिका टीम सरदारशहर रोड पहुंची और रोड पर पड़ी निर्माण सामग्री हटाई। व्यास ने कहा की शहर में दुकान के बाहर सामान रखने पर रोक है और शहर की सड़कों पर सामान रखना अतिक्रमण माना जाएगा तथा इस पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। प कर्मचारियों ने 5 ट्रॉली बजरी, गिरिट जब्त की कार्रवाई की तो व्यापारियों ने हड़बड़ी में खुद ही अपना सामान सड़क पर से हटा लिया। एसआई क़ानूराम चांवरिया ने बताया कि पालिका सफाई कर्मियों का पूरा दस्ता मौके पर मौजूद रहा। बता देवें पालिका प्रशासन ने आम चेतावनी जारी की थी कि रोड पर से सामान व्यापारी हटा लेवें अन्यथा पालिका कार्यवाही कर सड़कें खाली करवाएगी। झंवर बस स्टैंड से करीब एक किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर की दुकानों का सामान सड़क परिधि में रखा हुआ था। यहां निर्माण सामग्री के ट्रक खाली होकर टेक्टरों द्वारा लोड कर ले जाई जाती है जिससे नागरिकों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही थी।