धू धू कर जल उठी चलती कार, युवक झुलसा, स्टेट हाईवे पर हादसा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मई 2023। शनिवार रात्रि करीब 9.30 बजे श्रीडूंगरगढ़-लूणकरणसर स्टेट हाईवे पर कस्बे से करीब 5 किमी दूर एक गाड़ी चलते हुए अचानक धू धू कर जल उठी। प्राथमिक सूचना के अनुसार जैतासर निवासी कमल स्वामी पुत्र द्वारकादास स्वामी अपनी स्वीफ्ट गाड़ी में गुंसाईसर बड़ा की और जा रहा था। तभी गाड़ी में अचानक आग लग गई। कमल गाड़ी रोक कर बाहर निकलने लगा तब तक आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया एवं वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे बाहर निकाला। इस दौरान कमल के हाथ, बाल एवं चेहरा हल्का झुलस गया। गाड़ी में भंयकर आग लगने के कारण आस पास के लोगों ने यातायात रोक दिया एवं श्रीडूंगरगढ़ से सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी को भेजा गया। झुलसे हुए युवक को आपणो गांव सेवा समिति की क्विक एम्बूलेंस द्वारा श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आया गया।