


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 फरवरी 2023। पूरक बजट सहित पूरे बजट में जिले में श्रीडूंगरगढ़ को खासी तवज्जो कांग्रेस सरकार ने दी है। अनेक नेताओं व अनेक सामाजिक संगठनों की मांग रही ट्रोमा की घोषणा से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। आज कल्याणसर पुराना के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल विधायक गिरधारीलाल महिया के जयपुर निवास पर पहुंचा और वीर तेजाजी का चित्र भेंट कर फूलमालाएं पहना कर उनका सम्मान किया। इस दौरान गांव के मदनलाल शर्मा, रामप्रताप महिया, हनुमान महिया, जगदीश शर्मा, रामरतन बरोड़ शामिल रहें।
वहीं श्रीडूंगरगढ़ में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ट्रॉमा सेंटर स्वीकृत होने पर विधायक महिया को बधाई दी। समाज द्वारा देर रात चले जश्न में माकपा शहरअध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया। इस दौरान मोहम्मद ताहिर काजी, मुमताज अली, फैयम हुसैन, चांद राईन, असगर अली, शाहरुख लुहार, समीर अगवान, सोहेल मनियार, फतेह मोहम्मद सहित मुस्लिम समुदाय के मौजिज लोग मौजूद रहें है।



