श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2024। राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर आज सुबह बीकानेर पहुंचे है। विधायक ताराचन्द सारस्वत ने नागर का स्वागत किया। सारस्वत ने उन्हें पत्र देते हुए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एल&टी कंपनी को दिए कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने की मांग की। सारस्वत ने बताया कि 33 केवी फीडर विभाजन के नए 10 कार्य, 33 केवी सब स्टेशन माणकरासर द्वितीय, भोजस, बिग्गा निर्माण कार्य, 11 केवी फीडर विभाजन कुल 212 कार्यों में कंपनी ने बड़ी संख्या में शुरू ही नहीं किए और जो शुरू किया वे अधूरे पड़े है। सारस्वत ने कंपनी पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए इसे ब्लैक लिस्ट कर सभी कार्य दुबारा सीएलआरसी के तहत करवाने की मांग की है। विधायक ने ऊर्जा मंत्री से बिजली विभाग के लंबित कार्य 220 केवी श्रीडूंगरगढ़ पर 1*200 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाने, 220 केवी जीएसएस शेरुणा का निर्माण शुरू करवाने, 132 केवी रीड़ी ऊपनी लाइन से सुचारू बिजली वितरण के लिए 132 केवी जीएसएस जाखासर का निर्माण शीघ्र पूरा करवाने, 132 केवी प्रसारण श्रीडूंगरगढ़-बादनू लाइन से 132 केवी ऊपनी को जोड़ने का कार्य स्वीकृत करने, स्वीकृत 132 राजपुरा का कार्य शुरू करवाने की मांग की। वहीं सारस्वत ने क्षेत्र में किसानों को ट्रांसफार्मर खराब होने पर 15-30 दिन के समय मे मिलने की शिकायत करते हुए कहा कि इससे किसानों को बड़ा नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि सरकार विभाग को खराब ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य तय समयावधि 72 घण्टे में करने व 6 घण्टे निर्बाध सप्लाई देने के लिए पाबंद करें। ऊर्जा मंत्री ने सभी समस्याओं पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक ने उन्हें फूल माला पहना कर पुष्प गुच्छ भेंट किया। बता देवें ऊर्जा मंत्री संभागीय स्तर के अधिकारियों की बैठक लेंगे और दोपहर 2 बजे सूरतगढ़ के लिए रवाना होंगे।
सांसद राहुल कस्वां के स्वागत की तैयारियों में जुटे कांग्रेसी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चूरू सांसद व कांग्रेस के नए चर्चित नेता राहुल कस्वां का बीकानेर जाने के दौरान आज शाम 4 बजे श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस द्वारा स्वागत किया जाएगा। कांग्रेसी नेता श्रीराम भादू ने बताया कि उत्साह के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। इस दौरान कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।