सभा पूरी, शुरू हुआ रोड़ शो, स्वागत का उत्साह, देखें फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 सितम्बर 2023। भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा की श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मुख्य सभा पूर्ण हो चुकी है और सभा मे बड़ी संख्या में मौजूद भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कांग्रेस का कुशासन हटाने और भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया। यात्रा का रथ श्रीडूंगरगढ़ में पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अन्य सभी वक्ता इन नेताओं के आने से पहले ही करवाया गया। कस्बे के बाहरी छोर पर स्थित हाई स्कूल के सामने के मैदान में सभा के बाद गांधी पार्क होते हुए घुमच्चकर तक जाने के लिए रोड़ शो शुरू हो गया है। यात्रा के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह देखा गया। सभा के दौरान बड़ी माला के साथ केंद्रीय नेताओं का अभिनंदन किया गया। सभा के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता, सरपंच, पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे।

देखें आयोजन के विभिन्न फोटो