श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जनवरी 2025। क्षेत्र के गांव मोमासर से आड़सर के मार्ग पर सड़क किनारे 11 हजार की लाइन का बिजली तार नीचे पड़ा है। लाइन की सप्लाई बंद करवा दी गई है। इसके ऊपर से भी वाहन गुजर रहें है। परंतु फिर भी सतर्क रहें और इस मार्ग से गुजर रहें है तो ध्यान देवें। सत्तासर सरपंच सुनील मलिक ने विभाग के जेईएन को फोन कर इत्तला देते हुए इसे तुरंत दुरस्त करने की मांग की है।
बरसात से लाइनें हुई फाल्ट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बरसात से क्षेत्र में अनेक लाइनों के फाल्ट हो जाने की सूचनाएं मिल रही है। कस्बे के अनेक स्थानों पर सुबह से ही बिजली सप्लाई बंद पड़ी है। कहीं बिजली आने जाने का क्रम जारी है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कहीं कहीं लाइन फाल्ट हो जाने के कारण कहीं 50 तो कहीं 100 घरों की बस्ती में कटौती है। विभाग ने 12 बजे शहर की बिजली दुरस्त कर सप्लाई चालू कर देने की बात कही है। जिसे शीघ्र ही दुरस्त करने के प्रयाास किए जा रहें है।