May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जनवरी 2022। क्षेत्र के गांव सातलेरा व बिग्गा के बीच नेशनल हाइवे 11 के किनारे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल राज्य पशु ऊंट करीब एक पखवाड़े से बैठा था। ग्रामीण इसकी मदद की गुहार कई बार लगा चुके परन्तु कहीं सुनवाई नहीं हुई और बेजुबान राज्य पशु ऊंट राहत के लिए बैठा रहा। ऊंट के लिए ग्रामीणों ने चारा पानी की व्यवस्था की और प्राथमिक उपचार आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति द्वारा किया गया। समिति ने आखिर सीएमओ ऑफिस व जिला कलेक्टर को ईमेल किए व राज्य पशु को राहत देने की मांग की। जिलाकलेक्टर नमित मेहता ने समस्या पर तुरंत संज्ञान लिया व पशुपालन विभाग को कार्रवाई के लिए पाबंद किया। विभाग से निर्देश मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पशु चिकित्सक डॉ. उत्तमसिंह भाटी की टीम व सेवा समिति के सेवादार मौके पर पहुंचे व ऊंट का उपचार करके उसे बिग्गा गौशाला में शिफ्ट करवाया। इस दौरान समिति के विनोद कुमार तोलम्बिया, रामावतार सुथार, रामस्वरूप जाट, इंद्रसिंह राजपुत, मदन सोनी व सातलेरा से गौरीशंकर तावनिया, राजू मेहरा व 3-4 अन्य सेवादार रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राज्य पशु को एक पखवाड़े बाद आखिर मिली मदद, गौशाला में शिफ्ट करवाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समिति के सदस्यों के प्रयास से घायल ऊंट आज गौशाला पहुंचाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!