सड़क हादसे में घायल गोवंश इलाज के इंतजार में 2 दिन से तड़प रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जून 2020। सातलेरा गांव के बस स्टैंड पर शनिवार को सड़क हादसे मे घायल गौ माता दो दिन से तड़प रही है और किसी गोभक्त के इंतजार में इलाज के लिए तरस रही है। ग्रामीणो ने बताया कि शनिवार को सड़क के किनारे पर खड़ी गौ माता को रतनगढ की तरफ से आ रही वेन कार ने टक्कर मार दी थी। टक्कर से गाय गंभीर रूप से घायल हो गई और पिछले पैर चोट लगने से वह अब खड़ी नहीं हो पा रही है। प्रत्यक्षदर्शी ओमप्रकाश ने बताया कि रतनगढ़ से तेज गति में आ रही वेन कार ने गाय को चपेट में ले लिया और टक्कर मार कर कार चालक तुरन्त मौके से फरार हो गया। वहीं आसपास के ग्रामीण गाय की सार-सम्भाल करते हुए सड़क से दूर कर उसे चारा पानी दे रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर तावनियां ने कहा कि भीषण गर्मी मे सड़क किनारे तड़प रही गाय की जान बचाने के लिए ग्रामीण गोसेवकों से आव्हान कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सतलेरा बस स्टेण्ड घायल गाय इलाज के इंतजार में सड़क किनारे बैठी है।