श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ के बैंक ऑफ बड़ौदा में सोमवार को एक कार्मिक संक्रमित आया था और इसके बाद मंगलवार को की गई जांचों में 7 कार्मिक ओर संक्रमित आए हैं। इनमें बैंक का चपरासी, केसीसी प्रभारी, चेक क्लियरेंस प्रभारी ओर अन्य कार्यालय कर्मी ही है। अभी तक आये संक्रमितों में कोई भी केश लेन देन का कार्य नहीं करता था। लेकिन फिर भी सोमवार तक बैंक में लेन देन किया गया था। ऐसे में सोमवार तक बैंक जाने वाले लोगों को खतरा अधिक माना जा रहा है। अब आवश्यकता बढ़ गयी है कि बैंक ऑफ बड़ौदा जाने वाले कस्बेवासी जागरूक होकर अपनी कोरोना जांच करवाएं। ताकि कोरोना का प्रसार फैलने से रोका जा सके। इन कार्मिको के अलावा अन्य कार्मिको ने बीकानेर जिला केंद्र पर ओर एक कार्मिक ने हनुमानगढ़ में जांच करवाई है। उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है ओर ऐसे में संक्रमित कार्मिको की संख्या और बढ़ सकती है।