May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अक्टूबर 2021। देश की सुरक्षा में जुटें जवानों को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान प्राप्त है। बीएसएफ का आयोजन हो चाहे सेना मूवमेंट के आयोजन, शहीदों की शहादत हो या उनकी शहादतों पर लगने वाले मेले हो हर बार इस सम्मान को शिखर पर पहुंचाया है श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के निवासियों ने। इसी क्रम में आज क्षेत्रवासियों ने देश के जवानों के प्रति ओर अधिक सम्मान जताया है अपने क्षेत्र के एक जवान द्वारा 17 सालों तक देश की सेवा कर गांव वापसी की मौके पर। क्षेत्र के गांव सूडसर के 35 वर्षीय विजयपाल भादू ने भारतीय सेना में पैराकमांडो के रूप में 17 साल की सेवाएं दी और अब सेना से सेवानिवृत्ति ली है। 35 वर्ष की आयु तक आजकल जहां युवा रोजगार की तलाश कर रहे है वही भादू ने 17 सालों तक सेना में सेवाएं देकर अपना कर्तव्य पूर्ण किया है। बचपन से ही अतिरिक्त योग्यता के धनी भादू 18 साल की आयु पूर्ण करने में तीन माह कम होने के दौरान ही भारतीय सेना में चयनित हो गए थे और सेना के अंदर भी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए 2 साल में ही पैराकमांडो के रूप में चयनित हो गए। भादू के सेवानिवृत्त होकर पहुंचने पर बीकानेर रेलवे स्टेशन पर डॉक्टर जगदीश भादू, डॉक्टर अजयपाल कूकना, बैंक प्रबंधक विजय स्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता मघाराम सुथार, एयरफोर्स कर्मी दौलतराम भादू, अमन सुरोलिया, शिक्षक राजेश तर्ड, डॉक्टर सुभाष घारू, श्रवण सुथार आदि ने स्वागत किया। वहां से गांव के लिए रवाना होने पर बीकानेर शहर में भी कई जगह अभिनंदन किया गया। गांव देराजसर, टेऊ के ग्रामीणो ने भी अभिनंदन किया। सूडसर पहुंचने पर गांव के तेजा मंदिर में ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से ओर सूडसर बाजार एसोसिएशन द्वारा बाजार में अभिनंदन किया गया है।

इस दौरान सैंकड़ो युवाओं की मौजूदगी रही और देशभक्ति गानों, जयकारों से हर ओर देश के प्रति सर्वोच्च समर्पण का माहौल बन गया। इस दौरान टेऊ सरपंच सुनील कुमार, सूडसर सरपंच प्रतिनिधि तोलाराम मेघवाल, युवा मंडल आदि आयोजन में सक्रिय रहे। एक फौजी के ऐसे सम्मान को देख गांव और आसपास के सैंकड़ों युवाओ ने फ़ौज में जाकर देश सेवा की प्रेरणा ली।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विजयपाल भादू के सम्मान में पलक पांवड़े बिछाए क्षेत्र वासियों ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विजयपाल भादू के सम्मान में पलक पांवड़े बिछाए क्षेत्र वासियों ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विजयपाल भादू के सम्मान में पलक पांवड़े बिछाए क्षेत्र वासियों ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विजयपाल भादू के सम्मान में पलक पांवड़े बिछाए क्षेत्र वासियों ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!