May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अगस्त 2022। श्रीडूंगरगढ़ में आगामी 12 अगस्त की शाम को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के लिए युवाओं व युवतियों, बुजुर्गों व बच्चों सहित महिलाओं में भी उत्साह नजर आने लगा है। क्षेत्र में देशभक्ति की भावना का सैलाब उमड़ने लगा है और श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन व श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा आयोजित समारोह के साक्षी बनने के लिए नागरिकों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। रंगारंग रोशनी से सरोबार पांडाल में होने वाले शहर के सबसे बडे मंच पर विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, डांस क्लासेज आदि की चुनिंदा टीमें अपनी भागीदारी निभाएंगी। समारोह में क्षेत्र की श्रेष्ठतम टीमों में से चयनित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी जिनमें एक से बढ़कर एक कार्यक्रम नागरिकों को देखने के लिए मिलेगा। आयोजन में भाग लेने वाले सभी नागरिकों को अपने घर तिरंगा फहराने की शपथ दिलवाई जाएगी तथा शपथ लेने वाले प्रति घर एक तिरंगा निःशुल्क दिया जाएगा। बता देवें इस सांस्कृतिक आयोजन के बाद 13 अगस्त से तिरंगा फोटो प्रतियोगिता प्रारंभ होगी जो 15 अगस्त तक जारी रहेगी। फोटो प्रतियोगिता में अपने घर, संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराने के फोटो आपको 94142-17401 पर भेजनी होगी। इन नम्बरों पर भेंजे जिनमें से बेहतरीन फोटो को श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रकाशित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ प्रथम 11, श्रेष्ठ द्वितीय 21 और उत्तम तृतीय 51 फोटो को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
गौसेवी मालू आए आगे, निभाएंगें आयोजन में बड़ी भूमिका।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अगस्त 2022। श्रीडूंगरगढ़ में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाले ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के सभी विजेताओं, संभागियों को पुरस्कृत करने के लिए कस्बे के समाजसेवी एवं गौसेवी जसराज मालू ने आगे आकर अपना सहयोग दिया है। मालू के सहयोग से सांस्कृतिक प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर रहने वाली टीमों को तथा सभी संभागी टीमों को सांत्वना पुरस्कार, हर घर तिरंगा फोटो प्रतियोगिता में 11 सर्वश्रेष्ठ, 21 श्रेष्ठ एवं 51 उत्तम फोटो पुरस्कार दिए जाएगें। इसके अलावा 12 अगस्त की शाम को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान 1000 तिरंगों का वितरण भी मालू के सहयोग से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!