श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 नवबंर 2023। विधानसभा क्षेत्र में मतदान का महापर्व प्रारंभ हो गया है। सुबह 7 बजे ही उत्साहित मतदाता बूथों पर पहुंच गए और मतदान प्रारंभ हुआ। भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत ने परिवार के साथ गुसाईंसर बड़ा में अपना मत प्रयोग किया व सभी से मतदान करने की अपील की। वहीं ग्रामीण अंचल में भी मतदान प्रारंभ हो गया है। सभी पार्टियों के एजेंट बूथ पर बैठे और मॉक पोल के बाद 7 बजे मतदान प्रारंभ हुआ। वहीं बता देवें कोडामल बालिका स्कूल मोमासर बास व हाईस्कूल में बने बूथ पर ईवीएम मशीन पर रोशनी कम होने के कारण नबंर व नाम नहीं दिखने की शिकायत कुछ बुजुर्गों ने की तो यहां तुरंत रोशनी की व्यवस्था करवाई गई है। अधिकांश बूथों पर कैमरे लगे है और मतदान पूरी तरह से चाक चौबंद ढंग से प्रारंभ हो गया है। गांव उदरासर में निशा शर्मा ने अपने जीवन का पहला वोट दिया और एक पौधे भी लगाया। यहां निशा सहित पहले 10 मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी 10 प्रमाण पत्र बीएलओ दुलदास स्वामी व श्यामसुंदर द्वारा दिए गए है। गांव बाडेला में बूथ पर मतदाताओं की कतारें लगी है और ग्रामीणों में मतप्रयोग को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है।