October 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 नवबंर 2023। विधानसभा क्षेत्र में मतदान का महापर्व प्रारंभ हो गया है। सुबह 7 बजे ही उत्साहित मतदाता बूथों पर पहुंच गए और मतदान प्रारंभ हुआ। भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत ने परिवार के साथ गुसाईंसर बड़ा में अपना मत प्रयोग किया व सभी से मतदान करने की अपील की। वहीं ग्रामीण अंचल में भी मतदान प्रारंभ हो गया है। सभी पार्टियों के एजेंट बूथ पर बैठे और मॉक पोल के बाद 7 बजे मतदान प्रारंभ हुआ। वहीं बता देवें कोडामल बालिका स्कूल मोमासर बास व हाईस्कूल में बने बूथ पर ईवीएम मशीन पर रोशनी कम होने के कारण नबंर व नाम नहीं दिखने की शिकायत कुछ बुजुर्गों ने की तो यहां तुरंत रोशनी की व्यवस्था करवाई गई है। अधिकांश बूथों पर कैमरे लगे है और मतदान पूरी तरह से चाक चौबंद ढंग से प्रारंभ हो गया है। गांव उदरासर में निशा शर्मा ने अपने जीवन का पहला वोट दिया और एक पौधे भी लगाया। यहां निशा सहित पहले 10 मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी 10 प्रमाण पत्र बीएलओ दुलदास स्वामी व श्यामसुंदर द्वारा दिए गए है। गांव बाडेला में बूथ पर मतदाताओं की कतारें लगी है और ग्रामीणों में मतप्रयोग को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत ने किया मतप्रयोग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवमतदाता पीयूष प्रजापत ने दिया अपना पहला वोट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदरासर में महिलाएं पहुंची मतदान करने, लगी कतार में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में ग्रामीणों में उत्साह, पहुंच वोट देने।

 

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लोकतंत्र के महापर्व में निभाई भागीदारी, गांव लोढेरा में महिला ने दिया वोट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिला शक्ति पहुंची अलसुबह ही वोट देने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुबह पहला वोट देने का क्रेज रहा युवाओं में पहुंचे सात बजे से पहले और दिया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संस्कार इनोवेटिव स्कूल के संचालक व प्रधानाचार्य ने किया मतप्रयोग, दी स्कूल के नवमतदाताओं को वोट देने की प्ररेणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लोढेरा में युवा किसान अलसुबह ही खेत से पहुंचा वोट देने, किया मतप्रयोग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दंपती ने सुबह सुबह ही जाकर दिया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव उदरासर में मतदान के बाद निशा शर्मा, तुलछीराम, लेखराम, सुगनचंद, बीएलओ दुलदास स्वामी, श्यामसुंदर शर्मा ने पौधारोपण किया, दिए प्रशंसा प्रमाण पत्र भी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रवि रिझवानी ने दिया अपना वोट, दी मतदान की प्रेरणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवा बजरंगलाल धतरवाल ने दिया अपना वोट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला में लगी कतारें, ग्रामीणों में उत्साह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!