मजबूत हो रही है क्षेत्र में ट्रोमा की मांग, पूर्व विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर को मंजूरी मीले इसके लिए अनेक संगठन, युवा, राजनीतिक दल अपने अपने प्रयास करने में जुटे है। आज पूर्व विधायक किसनाराम नाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर ट्रोमा को लंबे समय से क्षेत्र वासियों की मांग बताते हुए जायज ठहराया व स्वीकृति देने का आग्रह किया। नाई ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाइवे 11 पर स्थित होने के कारण, 53 ग्राम पंचायतों का उपखंड होने के कारण, दिल्ली जाने वाले मार्ग पर स्थित होने के कारण क्षेत्र की ट्रोमा मांग जायज है जिसे दलीय राजनीति से ऊपर उठ कर जनहित में मुख्यमंत्री को स्वीकृत करना चाहिए। उन्होंने पत्र में कहा कि यहां आए दिन होने वाले सड़क हादसों व अन्य ए ईमरजेंसी हादसों में घायलों को 70 किलोमीटर की दूर बीकानेर जाना उनकी जान पर भारी पड़ता है। जिसमें कई बार मानव जीवन की क्षति उठानी पड़ती है अतः यहां ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर की सुविधा दी जानी चाहिए। जिससे कई जानें असमय काल का ग्रास बनने से बच सकें।