May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अप्रेल 2023। अपने पुत्र की स्मृति में श्मशान भूमि में टीन शेड का निर्माण, अपनी माताजी की स्मृति में चबूतरे सहित पशुओं के लिए खेली का निर्माण तथा अपने पिता की स्मृति में श्मशान भूमि में पानी की प्याऊ का निर्माण करवाकर बेगाराम मलघट परिवार ने अपने दिवंगत अपनों को सच्ची श्रद्धाजंलि दी है। ये बात वाल्मीकि बस्ती के मुक्तिधाम में करवाएं गए जन कल्याणकारी कार्यों के लिए कानाराम पुत्र बेगाराम मलघट परिवार के लिए राज्य सफाई आयोग के अध्यक्ष ओमप्रकाश लोहिया ने कही। रविवार देर शाम तक चले लोकार्पण समारोह में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने मलघट परिवार के दिवंगतों को श्रद्धाजंलि देते हुए इन कार्यों की सराहना की और इन्हें सभी समाजों के लिए प्ररेणीय बताया। लोकार्पण समारोह में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सलीम बहेलिया ने श्मशान 1 लाख 51 हजार की सहायता से विकास कार्य करवाने की घोषणा करते हुए मलघट परिवार के कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में 51 ट्रॉली बालू मिट्टी की घोषणा जगदीश तेजी व 101 पौधे लगाकर उनके वृक्ष बनने तक पोषित करने का संकल्प किशन चांवरिया ने लिया। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता पार्षद प्रकाश मलघट ने की और बिसूका सदस्य विमल भाटी, मनोज पारख , काजल चांवरिया, विष्णु कुमार मलघट, सुभाष जावा, कांतिलाल चांवरिया, कामराज गोयल, पार्षद मघराज तेजी, पूर्व पार्षद कालूराम मलघट ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। सभी अतिथियो का फूलमालाओं से व साफा पहना कर स्वागत किया गया। वाल्मीकि समाज की ओर से बेगाराम का सम्मान किया गया व परिवार के विनोद व किशन को भी माला व साफा पहनाया गया। समारोह में एडवोकेट पुखराज तेजी ने सभी का आभार जताया। समारोह में निर्मल वाल्मीकि, पार्षद प्रकाश चंद मलघट, सीताराम झझोट, देवकिशन बागड़ी, भीखाराम मलघट, पप्पू मिस्त्री, माणक चंद, हरिप्रसाद चावरिया, कन्हैयालाल स्वामी, मंगलचंद मलघट, कमल घारू, अनिल मलघट, नेमीचंद तेजी, बजरंग तेजी, सुनील, राजू जावा, मनीराम जावा, अशोक तेजी, राकेश मलघट, अमित कण्डरा, रुकमानंद , अनिल चांगरा, सुनील, राजू, बाबूलाल तेजी, सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहें। एडवोकेट पुखराज तेजी ने सभी अतिथियों सहित उपस्थित जनसमूह का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!