बॉलीवाल प्रतियोगिता में प्रथम बेनीसर, द्वितीय स्थान पर हनुमान क्लब टीम रही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अगस्त 2020। गांव भोजास में दो दिवसीय शुटिंगबाल प्रतियोगिता का रोमांचकारी आयोजन किया गया जिसमें बेनीसर(ओमप्रकाश) टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया व द्वितीय स्थान पर हनुमान क्लब श्रीडूंगरगढ़ टीम रही। गांव भोजास में पहली बार वॉलीबॉल प्रतियोगिता के इस आयोजन में बीकानेर जिले से 27 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता आयोजन के सचिव श्रवण सिंह राजपुरोहित व सहसचिव सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि चार ग्रुप बनाकर लिग-कम नाक आऊट की पद्धती के आधार पर मैच खिलाए गये। प्रत्येक ग्रुप से दो-दो टीमों को क्वार्टर फाईनल में जगह मिली। क्वाटर फाईनल में प्रथम क्वाटर फाईनल में लिखमादेसर ने बेनीसर (कमलेश) को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। वहीं बेनीसर(ओमप्रकाश) ने पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ को हराया वहीं हनुमान क्लब श्रीडूंगरगढ ने कुचोरी अगुणी को हराया। बेनीसर(सांवरा) ने भोजास को हराकर चारों टीमों ने सेमीफाईनल में प्रवेश किया। सेमीफाईनल मैच की जबसदस्त टक्कर में हनुमान क्लब के खिलाड़ियों ने बेनीसर(सांवरा) को हराया व बेनीसर(ओमप्रकाश) ने लिखमादेसर को हराया व फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल में रोमांचक मुकाबले में बेनीसर(ओमप्रकाश) ने हनुमान क्लब को हरा कर प्रतियोगिता में विजय हासिल की। तीसरा स्थान लिखमादेसर ने प्राप्त किया। भोजास के खेतेश्वर नवयुवक मंडल के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को पुरस्कार राशि व ट्राफी प्रदान की गयी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान शुटिंग बॉल संघ के महासचिव जोरावर सिंह राजपुरोहित रहे। राजपुरोहित ने गांवो में वॉलिबॉल के ऐसे आयोजन देख कर युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन मिलने की बात कही। कार्यक्रम में श्रीमोहन सिंह, आसुसिंह राजपुरोहित, विजय सिंह, श्रवण सिंह, सालम सिंह, पप्पु सिंह, तेजपाल सिंह, नारायण गोदारा बेनीसर, नेनूसिंह(मैच रेफरी), बालूसिंह, नरपत सिंह, भीवसिंह, मौजूद रहे। खेतेश्वर नवयुवक मंडल ने सभी को आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रथम व द्वितीय व तृतीय रही टीमों को पुरस्कृत किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव भोजस में पहले बार रोमांचकारी वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिले की 27 टीमों ने भाग लिया।