May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अक्टूबर 2021। यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया और देश भर में यूथ कांग्रेस के युवाओं में गुस्सा फूट पड़ा है। जगह जगह कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहें है और श्रीडूंगरगढ़ में भी युवाओं ने केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सोमवार रात कैंडल मार्च निकाला। यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष के निर्देशों पर शहर अध्यक्ष शुभम शर्मा, संतोष गोदारा की अगुवाई में विकी प्रजापत, गोल्डन तंवर, किशन वाल्मीकि, समीर, अकबर, ताहिर, फिरोज, सचिन भार्गव, अर्जुदीन, इरफान भुट्टा, नदीम, सोयल, अकरम, कायुम तंवर ने केंद्र का विरोध किया। बता देवें इस मामले में यूपी सरकार व किसानों के मध्य मृतक के परिजनों को सरकारी नोकरी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे पर 8 दिन में कार्रवाई करने, घटना की जांच रिटायर्ड जज से करवाने की मांग पर सहमति बनी है। यूपी सरकार मृतक किसानों को 44 लाख का मुआवजा भी देगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसानों की मौत से आहत युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!