March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 सितंबर 2021। गांव डेलवां में गरीब किसान के बारानी खेत में बनी ढाणी में आग लग गई व जरूरी दस्तावेज, बेटी-बहू के गहने, कपड़े, करीब चार हजार की नगदी सहित पांच चारपाई, बिस्तर, बर्तन, कपड़े, 40 लीटर घी, क्रीम निकालने वाली मशीन जलकर स्वाहा हो गए है। किसान लालाराम डेलू परिवार सहित गांव से पूर्व की ओर लाधड़िया की रोही में अपने खेत में ढाणी बना कर रहता है व आज पानी के टैंकर की व्यवस्था के लिए गांव गया। पत्नी व बेटी निनाण कार्य में जुटी थी और तभी उनकी ढाणी में झटका मशीन से हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग का पता चलने पर माँ बेटी ने बुझाने का प्रयास किया व शोर मचाया। आस पास की ढाणियों से ग्रामीण भाग कर एकत्र हुए परन्तु पानी नहीं होने के कारण मिट्टी डाल कर आग बुझाने के प्रयासों में सब कुछ जल कर नष्ट हो गया। यहां परिवार के रहने, सामान रखने व गाय बांधने की तीन झोपड़ियां बनी हुई थी और तीनों ही जल कर राख हो गई है। मौके पर पहुंचे सरपंच इंमीचंद ने टाइम्स को बताया कि गरीब किसान परिवार द्वारा जीवनयापन के लिए जुटाई सभी सामग्री आग ने जलाकर खाख कर दी है। सरपंच ने कहा कि आटा, कपड़े तक नहीं बच सकें है और प्रशासन से किसान की मदद करने की मांग की जाएगी जिससे परिवार को कुछ संबल मिल सके।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डेलवां निवासी लालाराम डेलू की ढाणी में लगी आग में स्वाहा हुई ढाणी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान के खेत मे आटा भी आग की भेंट चढ़ गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टंकी में जला आटा व अधजले जरूरी दस्तावेज बचे है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गहने कपड़ें की संदुक भी आग की भेंट चढ़ी, हुआ नुकसान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घी एकत्र किया बेच कर पैसे कमाने की आस में, आग ने किया स्वाहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!