March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 दिसंबर 2021। ना किसानों से बात, ना गांव किसी से कोई पूछताछ, चुपचाप खेत में घुसे और खेत में गाड़ियां, क्रेन, ट्रक, दौड़ा दिए और खड़ी फसलों का किया नुकसान। ये दृश्य देखकर किसान चुप नहीं रह सकें और अपने सरपंच को लेकर मौके पर पहुंच गए। गांव समंदसर के खेतों में केसीसी इंटरनेशनल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बिना किसी बातचीत के खेतों में घुस कर टॉवर लगाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी। कम्पनी खेतों में खड़ी फसल को बरबाद करते हुए टॉवर खड़े करने में जुट गई और किसान एकत्र होकर सरपंच धनी देवी के घर पहुंच गए। किसान व ग्रामीण सरपंच पुत्र ईमीलाल गोदारा के साथ मौके पर पहुंचे व टावर कंपनी का काम रूकवाया। गोदारा ने बताया कि जमीन हमारी माता है और हम ऐसे किसी को घुसने नहीं देंगे। गोदारा ने बताया कि कृषि कुओं वाले खेत में तीन बीघा फसल की बर्बादी कर दी है इसका भुगतान कौन करेगा और टावर लगाने से एक एक खेत में एक एक बीघा से अधिक का नुकसान प्रति किसान होगा। उन्होंने कहा कि कपंनी कृषि कुओं वाले किसानों को प्रति बीघा तीन लाख व बारानी खेत में डेढ़ लाख रूपए की रकम किसानों को मुआवजे के तौर पर देवें अन्यथा इन्हें कार्य नहीं करने दिया जाएगा। उनके साथ जगदीश गोदारा, मामराज गोदारा, रिद्धकरण शर्मा, मालाराम शर्मा, विनोद कुमार, अमरचंद गोदारा, जगदीश भाट, मुलतानाराम शर्मा, मोहनराम गोदारा, भंवरलाल मेघवाल, सुन्दर गोदारा, पिथाराम भादू, रामलाल, खिंयाराम गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें। कंपनी के अफसरों ने समझाईश का प्रयास किया तो किसानों ने एकजुट होकर बिना मुआवजा दिए खेत में प्रवेश नहीं करने देने की घोषणा कर दी तो कंपनी के अफसरों ने तीन से पांच दिन का समय मांगा है।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव समन्दसर में किसान पहुंचे सरपंच के घर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोदारा ने किसानों को तीन लाख व डेढ़ लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरपंच पुत्र इमिलाल गोदारा के साथ जाकर किसानों ने कम्पनी का काम रुकवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!