



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 नवम्बर 2022। अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ की आम सभा रविवार को तेरापंथ भवन धोलिया नोहरे में आयोजित की गई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्वाचन संपन्न हुआ और सत्यनारायण स्वामी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। समिति के वरिष्ठ सदस्य रामचंद्र राठी ने स्वामी के नाम का प्रस्ताव रखा और सदन ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट रणवीर सिंह खीची और सहायक निर्वाचन अधिकारी तुलसीराम चौरड़िया के निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया को संपादित किया गया। इससे पहले निवर्तमान मंत्री के.एल. जैन ने गत कार्यकाल की विस्तृत जानकारी दी। विगत अध्यक्ष विजयराज सेठिया ने सभी का आभार जताते हुए शीघ्रताशीघ्र आचार्यश्री के दर्शन करने की प्रेरणा दी। आम सभा में 25 सदस्यों की मौजूदगी रही और सभी ने स्वामी को नवनियुक्ति के लिए बधाई दी।
