प्रदेश में तीन दिन रहेगा शीतलहर का असर, आएगा सीजन का पहला पाला।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 दिसंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में क्षेत्रवासियों ने आज सुबह ठंडी हवाओं का असर महसूस किया। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के साथ प्रदेश में उत्तर पश्चिमी में एक सर्कुलेशन सक्रिय है। इससे पश्चिमी राजस्थान में ठंड बढ़ गई है। आज बीकानेर, सीकर व जोधपुर संभाग के इलाकों में मध्यम से तेज हवाओं का रूख रहेगा। हनुमानगढ़ व गंगानगर में बादल छाने की संभावनाएं है। आगामी दिनों में चूरू व सीकर के इलाकों में तापमान शून्य तक पहुंचेगा और शेष पूरे प्रदेश में ही तापमान में गिरावट होगी। 13 दिसंबर के आस पास इस सीजन का पहला पारा आने की संभावना है। वहीं कृषि विशेषज्ञ पाले के दौरान सिंचाई करने की बात कह रहें है। सीकर, हनुमानगढ़ व चूरू में रात का पारा गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। मौसम विभाग जयपुर ने भी सोमवार 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक तीन दिन शीतलहर चलने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। 9 दिसंबर को शीतलहर का असर चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ व झुझुनूं में अधिक रहने की संभावना है, वहीं शेखावाटी इलाके में 9 व 10 दिसंबर को तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई गई है। 11 दिसंबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, नागौर, झुझुनूं, दौसा, सीकर, अलवर, जयपुर में शीतलहर का खासा असर देखने को मिलेगा। सोमवार से श्रीडूंगरगढ़ के इलाकों में ठंड का असर तेज होगा व 11 दिसंबर को खासी ठंड रहने की संभावना है। प्रदेश में सभी शहरों का पारा 30 डिग्री से नीचे आ गया है।