शनिवार सुबह आई बुरी खबर ट्रक ट्रेलर ओर डंफर भिड़ंत में ड्राइवर जिंदा जले। देखें फोटो, वीडियो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जून 2020। शनिवार सुबह जिले से एक बुरी घटना घटित हो गयी है। सड़क दुर्घटना में अलसुबह ही दो जनों के जिंदा जल कर मरने के समाचार के समाचार मिले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 5.15 बजे गजनेर से कोलायत के बीच गोलरी गांव फांटे के पास तेज गति से चल रहे डंफर ओर ट्रक ट्रेलर में आमने सामने की भिड़ंत हो गयी और दोनों वाहनों में आग लग गयी। बीकानेर से कोलायत जा रहे बजरी से भरे डम्फर ओर सामने से गलत दिशा से आ रहे खाली ट्रेलर की इस जबरदस्त भिंडत में दोनों में ही ड्राइवर फंस गए और आग में जिंदा जल गए। हाइवे से गुजरे अन्य वाहन चालकों ने बचाने का प्रयास भी किया लेकिन आग बेकाबू रही। सूचना के बाद कोलायत ओर गजनेर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। मृतको की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।