बिग्गाजी के दर्शनार्थी जाने वाले भक्त ये जरूरी खबर जान लेवें, बारस-तेरस रहेगी खास।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अक्टूबर 2020। लोकदेवता वीर बिग्गाजी की शीश देवली गांव रिड़ी व धड़ देवली गांव बिग्गा में इस बार नवरात्र के बाद आने वाली तेरस का प्रसिद्ध मेला नहीं भरेगा। श्री वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी लगातार कोरोना का संकट बढ़ता देख कर मेले का आयोजन रद्द कर दिया गया है। मंदिर के पुजारी मालाराम तावणियां ने बुधवार को बारस व गुरूवार को तेरस को सभी श्रद्धालुओं से घर पर ही बिग्गा जी की ज्योत करने की बात कही है। तावणियां ने बताया कि भक्तगण इस बारस व तेरस को मंदिर में नहीं आएं व अन्य किसी दिन मंदिर में आकर दर्शन कर सकते है।