श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 सितम्बर 2020। जिले में कोरोना का संक्रमण सामूहिक खतरे तक पहुंच गया है और हर रोज सौ- डेढ़ सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में भी कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है। चिकित्सा विभाग द्वारा संक्रमण रोकने के लिए सप्ताह में 2 दिन राजकीय चिकित्सालय में कोरोना जांच शिविर भी लगाया जा रहा है। लेकिन कस्बेवासियों में जागरूकता की कमी के कारण इन शिविरों में लोग अपनी जांच करवाने नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में मंगलवार सुबह से चिकित्सा विभाग कोरोना सैम्पल लेने के लिए कस्बे के बाजार में पहुंच गया है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर संतोष आर्य ने कस्बे के व्यापारियों से अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा सेंपल देने की बात कही है। डॉक्टर आर्य ने बताया कि सोमवार को चिकित्सालय में लगे शिविर में केवल 35 लोगो ने ही सैम्पल दिए थे जबकि कोरोना के खतरे को देखते हुए कई गुना ज्यादा सेंपल का लक्ष्य है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो के सेम्पल लिए जाए। ऐसे में कस्बे के व्यापारियों की जिम्मेदारी है कि कस्बे में कोरोना प्रसार को रोकने के लिए वे आगे आकर अपने सेम्पल देवे। कोरोना सैम्पल संग्रहण वाहन अभी बाजार में गौरव पथ पर खड़ा है।ना डरे देवें सेंपल।