October 4, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 15 अगस्त 2020। कोरोना लॉकडाउन में और उसके बाद भी लगातार क्षेत्र में चिकित्सा विभाग के सभी कर्मचारी रात दिन महामारी से देश के नागरिकों की सुरक्षा में डटे हुए रहे। अब भी विभाग के कर्मचारी कोरोना किट की भयंकर गर्मी में सैंपल लेने व जांच करने में जुटे है जिससे महामारी को फैलने से रोका जा सके। ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय पर आज ध्वजारोहण करते हुए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष आर्य ने स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए नागरिकों को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने की अपील भी की। आर्य ने कोरोना महामारी के संकटकाल में अपने विभागीय कर्मचारियों द्वारा की गई देश की सेवा पर गर्व प्रकट किया। आर्य ने अपने विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित करते हुए कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की प्ररेणा दी। ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक राकेश थालौड़ ने बताया कि श्रीडूंगरगढ उपखंड क्षेत्र के 58 कर्मचारी जिला स्तर पर सम्मानित किए गए है और 30 कर्मचारियों को ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया गया है। थालौड़ ने बताया कि जिला स्तर पर डॉ. मनीष वर्मा, डॉ. सीताराम यादव, डॉ. पुलोजमा यादव, डॉ. गौरव सैनी, डॉ. सुनील बिश्नोई, डॉ. विकास गिल, डॉ. शीतल व्यास, राजा बाबु, डॉ. दौलतराम भारी, डॉ. ईश्वरदत्त, डॉ. संदीप नाई, डॉ. सहीराम धतरवाल, डॉ. भानूप्रताप सिंह, डॉ. सायमा नाज, डॉ. मिथलेष रायल, पन्नालाल सांखला, देराश्री मुरारिया, राकेश थालौड़, राजेन्द्र प्रसाद जोशी, महेन्द्र कुमार औझा, नौरंग स्वामी, राजकुमार शर्मा, बजरंगलाल मारोठिया, रमाकान्त शर्मा, प्रदीप पाण्डे, नवीन महला, रेवंतराम सहु, पन्नालाल शर्मा, अजय यादव, परमवीर, युवराज, विजय सिहाग, चन्द्र कुमार थेपड़ा, बनवारी लाल कुम्हार, अंकिता मुटरेजा, इन्द्रा सिहाग, सुशीला सिद्ध, प्रियंका पूनिया, हस्तु ओड, प्रियंका, मंजु चैधरी, उर्मिला सहारण, रूखमणी, पूजा, मंजिता, अनितारानी, सिलोचना देवी, कविता चैधरी, रजनीश, अर्चना, राजेश, मदनलाल मीणा, मो. अनवर खान, राकेश स्वामी, मांगीलाल गोदारा, वेदपाल आर्य, पवन शर्मा तथा ब्लॉक स्तर से मुकेश कुमार सोलंकी, गौरीशंकर पूरी, गणेश बहादुर पुरोहित, श्रीकृष्ण स्वामी, मोहन प्रजापत, विजयसिंह, हजारी, द्रोपती, ललिता चोटिया, पूनम, गोगा, सावित्री, सुन्दर फतिहान, पुष्पा, दर्शना, तुलसी, पूनम, विजयलक्ष्मी, रतनाकुमारी, सुमन जांगिड़, रेशमा, बेबी सांखला, बसंत पुरोहित, प्रियंका पंवार, सुमन, रमेश, राकेश, बाबूलाल, आयशा के. व अशोक वाल्मीकि को सम्मानित किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा पीएचसी के श्रीकृष्ण स्वामी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान करते डॉ संतोष आर्य।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय में ध्वजारोहण कर विभाग के कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!