May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2023। राज्य सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन की तिथि में परिवर्तन कर दिया है। इन खेलों का शुभारम्भ अब 23 जून को नहीं होगा तथा अगली तिथि 10 जुलाई, 2023 तय की गई है। वहीं, खेलों में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि भी 23 जून तक बढ़ाई गई है। अब खेल में रूचि रखने वाले हर उम्र वर्ग के खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन तीन दिन ओर करवा सकेंगे। श्रीडूंगरगढ़ शिक्षा विभाग के ब्लॉक अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालयों में 26 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है। वहीं, विद्यालय खुलने बाद करीब एक सप्ताह तक नए नामांकन होंगे। इन खेलों में 60 प्रतिशत तक सहभागिता स्कूली विद्यार्थियों की होती है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण तथ्य के साथ ही अन्य आवश्यक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए खेलों के आयोजन की तिथि में बदलाव किया गया है। बता देवें क्षेत्र में इन खेलों को लेकर खासा उत्साह है और गांवो में खिलाड़ी खेल की तैयारियों में जुट गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!