श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 दिसंबर 2023। मंगलवार को काल भैरवाष्टमी है और क्षेत्र के प्रसिद्ध तोलियासर भैरव मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेगे। यहां मंदिर प्रांगण में रविवार से प्रारंभ तीन दिवसीय हवन पूजन की मंगलवार दोपहर पूर्णाहुति होगी। यहां वेदपाठी पंडितो द्वारा पूजन करवाया जा रहा है और सात जोड़ों द्वारा यजमान के रूप में हवन करवाया जा रहा है। मंदिर में यज्ञशाला बनाकर पूजन करवाया जा रहा है और पूरे प्रांगण को गुब्बारों व फूलों से सजाया गया है। मंदिर प्रागंण में ही आज रात 9 बजे से भव्य जागरण प्रारंभ होगा। मंदिर समिति के अशोक पुजारी ने बताया कि आज रात ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाभिषेक होगा तथा बाबा का दिव्य श्रृंगार सजाया जाएगा। कल सुबह मंदिर प्रांगण में ही रक्तदान शिविर का आयोजन होगा जिसमें दर्शन के बाद अनेक युवा श्रद्धालु रक्तदान करेंगे। दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं की रेलमपेल रहेगी और मंगलवार रात को भैरव अष्टोत्तर शतनाम पाठ का जप किया जाएगा। कल सुबह की ज्योत के बाद दिनभर भंडारा भी जारी रहेगा। बुधवार सुबह 4 बजे रूद्राभिषेक व श्रृंगार किया जाएगा। श्री भैरव भक्त मंडल के युवाओं द्वारा आयोजन की व्यापक तैयारियां की जा रही है।