May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ 12 जनवरी 2021। महापुरुष समारोह समिति ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस मनाते हुए 13 युवा प्रतिभाओं को सम्माननित किया। राष्ट्र भाषा हिंदी प्रचार समिति परिसर में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि रिद्धकरण लूणिया रहे और श्रीगोपाल राठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार सत्यदीप और मुख्य वक्ता के रूप में सेसोमू गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ मदनलाल सैनी मौजूद रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीपप्रज्ज्वलन कर किया गया। सभी वक्ताओं ने स्वामीजी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के लिए निस्वार्थ कर्म करने की बात कही। समिति के संयोजक सुशील सेरडिया ने समिति गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन के. एल. जैन ने किया तथा इस अवसर पर निर्मल पुगलिया, अशोक वेद, विजय महर्षि, कुम्भाराम घिंटाला, अशोक पारीक, गिरधारी जाखड़, रणवीरसिंह खिंची, प्रमोद शर्मा, नारायण शर्मा, महावीर सारस्वत उपस्थित रहे।

इन युवा प्रतिभाओ को दिया गया “युवा रत्न” सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समिति ने इन प्रतिभाओं को शॉल उढ़ा कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्माननित किया। चिकित्सा के क्षेत्र में- डॉ.शंकरलाल जाखड़, प्रोफेसर, रेडियोथैरेपी कैंसर विभाग पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर
डॉ.नोरंग महावर , प्रोफेसर रक्त संचार एवं रक्त कोष विभाग पीबीएम हॉस्पिटल ,बीकानेर
डॉ.रजनी फुलवारिया, रेजिडेंट डॉक्टर मेडिसिन राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल दिल्ली, डॉ. गणेशीलाल शर्मा, सहायक प्रोफेसर कल्याण हॉस्पिटल सीकर को सम्माननित किया गया। खेल के क्षेत्र में – ममता पुत्री दाननाथ सिद्ध बेनिसर, शुभकरण सिंह पुत्र मदन सिंह श्रीडूंगरगढ़, पिंकी ओझा पुत्री भीवराज ओझा श्रीडूंगरगढ़, समाजसेवा के क्षेत्र में – मदन सोनी पुत्र शिव भगवान सोनी श्रीडूंगरगढ़ को युवा रत्न दिया गया। साहित्य के क्षेत्र में – पूनमचंद गोदारा अध्यापक गुसाईसर बड़ा, कला के क्षेत्र में- सारिका राठी पुत्री कन्हैयालाल राठी श्रीडूंगरगढ़, विक्रमधर पुत्र विजयधर श्रीडूंगरगढ़, विशाल प्रजापत पुत्र विमल प्रजापत श्रीडूंगरगढ़ को सम्माननित किया गया। योग के क्षेत्र में- योगगुरु ओमप्रकाश कालवा को युवा रत्न दिया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महापुरुष समारोह समिति ने युवा रत्न सम्मान से 13 युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!