May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अप्रेल 2023। ग्राम पंचायत डेलवां के गांव लाधड़िया तक 9 किलोमीटर सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण 12 अप्रेल को उपखंड मुख्यालय पर महापड़ाव देंगे। सड़क संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण महापड़ाव की तैयारी में जुटे है और आस पास के सभी गांवो में जनसंपर्क किया जा रहा है। सोमवार रात डेलवां में चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने अब हर हाल मिले की मांग की और सड़क के लिए संघर्ष पर विस्तृत चर्चा करते हुए रणनीति बनाई। चौपाल में समिति संयोजक धुड़ाराम गोदारा ने ग्रामीणों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। गोदारा ने कहा कि इस सड़क का निर्माण होने से आस पास के 25 गांवो के सैंकड़ो ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी। डेलवां सरपंच इमीचंद ने कहा कि लाधड़िया ही नहीं पूरी पंचायत के ग्रामीण राजनीतिक व प्रशासनिक विकास से दूर स्वयं को उपेक्षित महसूस करते है। लाधड़िया के निवासी अपने ही ग्राम पंचायत मुख्यालय तक आने जाने के लिए हैरान परेशान हो रहें है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के समय व धन का दुरूपयोग हो रहा है जिससे ग्रामीण बुरी तरह से परेशान हो गए है।
बच्चों ने कहा तपती है रेत, हम है परेशान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने जब लाधड़िया व डेलवां के स्कूली बच्चों से जानना चाहा कि सड़क आंदोलन के बारे में वे जानते है क्या तो बच्चों ने कहा कि वे इस रास्ते अपनी ढाणियों के लिए आने जाने में बुरी तरह से परेशान हो रहें है। बच्चों ने बताया कि सर्दी में ठंडी रेत जुतों में जाती है तो सहन भी कर लेते है परंतु पापड़ सेकनें जैसी गर्म मिट्टी जब पैरों में जाती है तो दम फुलने लगता है। लाधड़िया की युवती वसुंधरा नाई ने बताया कि उसके फॉर्म पर सरपंच के हस्ताक्षर चाहिए थे और उसे 60 किलोमीटर का फासला तय कर डेलवां पहुंचकर सरंपच के हस्ताक्षर करवाएं। युवती ने बताया कि 20 मिनट के रास्ते के लिए वे दिन भर बुरी तरह से परेशान हुई। 8वीं के विद्यार्थी बाबूलाल गोदारा, नरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सारण, दुर्गा गोदारा, शारदा सारण ने कहा कि हम लोग एक हस्ताक्षर के लिए परेशान हो उठते और अब इस सड़क का निर्माण होना ही चाहिए।
संघर्ष तेज करने का लिया संकल्प।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डेलवां, लाधड़िया, उदरासर, जालबसर, बीरमसर, सुरजनसर, गुसाईंसर बड़ा में इस संड़क मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण आंदोलन को समर्थन दे रहें है। ग्रामीणों ने कहा कि कई वर्षों से इस सड़क के लिए संघर्ष किया जा रहा है। मौजिज ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल अनेकों बार जिला व राज्य स्तर तक प्रशासन व नेताओं से मिलकर अपनी मांग रख चुके है। ग्रामीणों ने लगातार संघर्ष करने का संकल्प लेते हुए कहा कि हमारे हक की मांग के लिए अब हम कदम पीछे नहीं हटाएंगे।
ये रहें मौजूद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डेलवां में आयोजित चौपाल में समिति संयोजक धुड़ाराम गोदारा, डेलवा सरपंच इमीचंद, दुलदास स्वामी, देवकरण पारीक, श्रवणराम खिचड़, तोलाराम डेलू, रामप्रताप डेलू, रामसुखराम गोदारा, दिलीप गोस्वामी, सुभाष सिहाग, बृजमोहन पारीक, दिनेश डेलू, मुन्नीराम मेघवाल, भुराराम मेघवाल, ईश्वरराम भादु, भंवरलाल भादु, मघाराम गोदारा, हरिराम नाई, रामचंद्र नाई, सीताराम नाई, तोलाराम पारीक, रामनिवास व्यास, श्यामलाल सोनी, चुन्नीलाल डेलू, रूघाराम सारण वहीं लोढेरा के मुन्नीराम गोदारा, धन्नाराम गोदारा, जगदीश गोदारा, अशोक गोदारा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें। लोढेरा में हुई चौपाल में जागरूक युवा दिनेश डेलू ने क्या कहा देखें नीचे दी गई फेसबुक लिंक पर क्लिक करके। 

https://fb.watch/jQL7Vcw8TH/

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लाधड़िया के बच्चों ने कहा सरपंच के हस्ताक्षर करवाने जाते है 60 किलोमीटर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जालबसर में ग्रामीणों ने संघर्ष में शामिल होकर सड़क की मांग को तेज किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संतदास स्वामी ने कहा मिले गांव को गांव का हक, सड़क से जुड़े हमारी पंचायत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डेलवां चौपाल में ग्रामीणों ने लगाए नारे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डेलवां में हुई चौपाल, ग्रामीणों ने संघर्ष तेज करने का लिया संकल्प।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुरजनसर के पूर्व सरपंच तुलछीराम शर्मा ने कहा मिले सड़क।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!