बजट 8 की जगह आएगा 10 फरवरी को, पढ़ें विधानसभा से खबर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जनवरी 2023। विधानसभा सत्र के प्रारंभ होते ही भाजपा द्वारा पेपरलीक के मामले में किए गए हंगामे के बाद अभिभाषण पर सीएम 2 फरवरी को जवाब देंगे। फसल खराबे का मामला भी गुंजा और तीन विधायकों को स्पीकर सीपीजोशी ने बाहर निकालने की बात कही। बता देवें बजट भी 8 फरवरी की जगह अब 10 फरवरी को आएगा। इस पर सीएम ने कहा भाजपा अब चुनाव तक ऐसे ही धमाल पट्टी करेगी क्योंकि इनके पास कहने को कुछ नहीं है।