



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जनवरी 2023। विधानसभा सत्र के प्रारंभ होते ही भाजपा द्वारा पेपरलीक के मामले में किए गए हंगामे के बाद अभिभाषण पर सीएम 2 फरवरी को जवाब देंगे। फसल खराबे का मामला भी गुंजा और तीन विधायकों को स्पीकर सीपीजोशी ने बाहर निकालने की बात कही। बता देवें बजट भी 8 फरवरी की जगह अब 10 फरवरी को आएगा। इस पर सीएम ने कहा भाजपा अब चुनाव तक ऐसे ही धमाल पट्टी करेगी क्योंकि इनके पास कहने को कुछ नहीं है।