May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2021। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने विधानसभा में पूरे जिले के किसानों की आवाज उठाते हुए कहा कि खेतों में खड़ी रबी की फसलें पकाव पर है और ऐसे में निगम की कनेक्शन काटने की कार्रवाई किसानों के साथ अन्याय है और सरकार कम्पनियों को ऐसा करने से तुरंत रोके। विधायक महिया ने आज विधानसभा संचालन की प्रक्रिया एवं नियम 50 के तहत स्थगन प्रस्ताव पर बोलते हुए किसानों की विभिन्न मांगो से सरकार को अवगत करवाया। विधायक गिरधारीलाल महिया ने कहा कि फसल पकाव के समय में निगम द्वारा बकाया के नाम पर किसानों के कृषि कनेक्शन काटे जा रहे है जिससे किसानों की फसलें खराब हो रही है। विधायक महिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानून किसानों को दुविधा में डाले हुए हैं। इस दुविधाजनक स्थिति में पकाव पर खड़ी फसलों के बीच विद्युत निगम द्वारा कृषि कनेक्शन काटने की कार्रवाई किसानों के हितों के साथ कुठाराघात है। ऐसे में राज्य सरकार फसल पकने तक श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र सहित प्रदेशभर में कृषि कनेक्शन काटने की कार्रवाई बंद कर किसानों को राहत प्रदान करें। महिया ने कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में पेनल्टी व ब्याज पर शत-प्रतिशत छूट देकर राहत देने की मांग की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया ने किसानों के कृषि कनेक्शन नहीं काटे जाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!