श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 नवंबर 2020। क्षेत्र के गांव उदरासर में किसान सीताराम सोनी का परिवार गांव में चल रही बैठक में शामिल होने आ गया और पीछे से खेत मे बनी उसकी ढाणी में आग लगने से सब कुछ जल कर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनी के भतीजे की 8 दिन पूर्व अचानक मृत्यु होने के बाद गांव में उनके घर बैठक में परिवार सुबह आ जाता व शाम को पुनः खेत मे लौट जाते। बुधवार सुबह भी सभी गांव आए तभी खेत पड़ोसी ने आग की सूचना दी। आग में झोंपड़े सहित पशुआहार, राशन, जरूरत का सभी सामान, कृषि औजार, 4 हजार नगदी रुपए जल कर राख हो गए। आस-पास के किसान व सीताराम का पुत्र राकेश मौके पर पहुंचे पर तब तक ढाणी में सबकुछ जल कर राख हो गया। गांव के युवा दुलदास स्वामी ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चला है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार भी लगाई है। सरपंच किशनाराम गोदारा मौका मुआयना करने पहुंच गए है।