30 वर्षीय युवक का छीना जीवन, राजकीय चिकित्सालय का था कार्मिक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मई 2021। कोरोना के कारण अब हर दिन बुरी खबरे देखने को मिल रही है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में रविवार सुबह सुबह ही बुरी खबर यह सामने आई है कि कस्बे के मात्र 30 साल के युवक की जिंदगी कोरोना ने छीन ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में संविदाकर्मी मंजीत स्वामी चिकित्सालय में निःशुल्क दवा वितरण योजना में सेवाएं देते हुए कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिनका उपचार पहले बीकानेर के निजी हॉस्पिटल में करवाया गया था और तबियत बिगड़ने पर शनिवार को पीबीएम ले जाया गया। जहां शनिवार रात को उनका देहांत हो गया। उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के साथ किया गया है। कोरोना के कारण हॉस्पिटल के कार्मिक की मृत्यु होने के बाद श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गम का माहौल है और साथ ही भय का भी। आवश्यकता है कि श्रीडूंगरगढ़ वासी स्वयं ही घरों में रह कर लगाए गए लॉकडाउन को पूर्ण लॉक डाउन बना लेवें।