May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर विरोध को देखते हुए पीछे हटना पड़ा पालिका दस्ते को, पुलिस भी पहुंची

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अगस्त 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में उस समय तनाव बढ़ गया जब पुरानी घास मंडी रोड़ पर स्थित शनि मंदिर के पास वाले पीपल को काटने के लिए नगरपालिका की जेसीबी पहुंची। शनि मंदिर के पास स्थित इस पीपल की एक बड़ी शाखा नीचे की और हो रखी है। बताया जा रहा है कि पीपल की नीचे हो रखी शाखा से यातायात बाधित होने की शिकायत की गई थी एवं शुक्रवार को नगरपालिका एसआई, जमादार एवं अन्य कार्मिक जेसीबी लेकर पीपल की नीचे हो चुकी डाली काटने के लिए मौके पर पहुंचे। पीपल काटने की सूचना के बाद मौके पर भाजपा पार्षद एवं विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता एकत्र हो गए। सभी ने एक स्वर में विरोध किया तो पालिका दस्ते को पीछे हटना पड़ा। अभी मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया है एवं विहिप के महेश माली, संतोष बोहरा, भंवरलाल दुगड़, सत्यनारायण स्वामी आदि कार्यकर्ता एवं पार्षद रजत आसोपा, लोकेश गौड़, पवन उपाध्याय, मघराज प्रजापत, भाजपा महामंत्री प्रदीप जोशी, अमित पारीक आदि ने मौके पर नारेबाजी की एवं धार्मिक मान्यता से जुडे इस पीपल को नहीं काटने देने की चेतावनी दी। मौके पर तनाव व्याप्त है एवं एक बार पालिका दस्ता पिछे हट गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर विरोध को देखते हुए पीछे हटना पड़ा पालिका दस्ते को, पुलिस भी पहुंची
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर जमा लोगों ने धार्मिक मान्यता से जोड़ते हुए किया पालिका कार्यवाही का विरोध।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आक्रोशित लोगों से समझाईश करते पालिकाकर्मी एवं पुलिसकर्मी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!