April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अप्रैल 2021। क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप देखते हुए क्षेत्र के सरकारी तंत्र ने पंचायत समिति सभागार में बैठक की। बैठक में कोरोना पर काबू पाने के लिए टीम वर्क करने की रणनीति बनाई गई जिसमें हर वार्ड, हर गांव में टीमें गठित करने की बात कही गई। बैठक में अनुशासन पखवाड़ा के सरकारी निर्देशों की पालना के लिए समझाईश करने व पालना करवाने पर चर्चा की गई। उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीओ दिनेश कुमार, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य, बीडीओ मनोज कुमार धायल, श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय प्रभारी डॉ. एस. के. बिहाणी तथा क्षेत्र के सभी पटवारी, ग्राम सेवक, बीट कॉन्स्टेबल एएनएम आदि उपस्थित रहे। बैठक में कोरोना से मुकाबला टीम वर्क के साथ करने और गांवों में या शहर में कोई पॉजिटिव, उसके साथ एक ही घर मे रह रहे परिजन घर से बाहर नहीं निकले इस हेतु एएनएम, बीट कांस्टेबल, बीएलओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रवासी नागरिकों के लिए विशेष सूचना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवासी नागरिक लौट कर आ रहें है उनके लिए प्रशासन की बैठक में विशेष आदेश हुए है। इन प्रवासियों को क्वारेंटाइन का पालन करना होगा और कोई घूमते हुए पाया गया तो उसे राज्य क्वारेंटाइन होम में रखा जाएगा। डॉ. आर्य ने बताया कि लौटने वाले सभी प्रवासी क्वारेंटाइन का सख्ती से पालन करें और दूसरों तक खतरा नहीं पहुंचाने की जागरूकता दिखाए। पटवारी व ग्राम सेवकों को विवाह समारोहों की सूचना देने के लिए भी पाबंद किया गया और उन्हें जिम्मेदारी दी गई है। कि कहीं समारोहों में 50 से अधिक नागरिक शामिल नहीं हो। बता देवें कोरोना संक्रमण ने क्षेत्र में पांव पसार लिए है और इसे कंट्रोल करने में नागरिकों को जागरूक होकर गाइडलाइन की पालना करनी होगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के कार्मिकाें काे टीम वर्क कर काेराेना पर काबू की रणनीति बनाते प्रशासनिक अधिकारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंचायत समिति सभागार में अायाेजित प्रशासनिक बैठक में उपस्थित कार्मिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!