सूफी गायक नीतीश छेड़ी राग, तो दी श्रोताओं ने दाद, हुए सम्मानित।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मार्च 2023। क्षेत्र के गांव धीरदेसर पुरोहितान का युवक नीतीश मेहरा की चमक शुक्रवार को कला संस्कृति महोत्सव के मंच पर नजर आई तो श्रोताओं ने दाद दी। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व कैलाश चौधरी ने उन्हें मंत्रालय की ओर से सम्मानित किया। मेहरा संगीत में बीए व एमए है और लगातार सूफी गायन की प्रस्तुतियां देकर अपनी पहचान बना रहे है। मेहरा ने शुक्रवार शाम 6 बजे अपनी प्रस्तुति दी तो दिग्गज कलाकारों ने भी सराहा। मेहरा ने बताया कि सूफी गायन ही उनकी पहचान है। बता देवें क्षेत्र से भी उन्हें नागरिक व उनके मित्र, जानकर उन्हें बधाइयां दे रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नीतीश ने सूफी तराना छेड़ा तो कलाकारों ने भी दाद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व हरीश चौधरी ने सूफी गायक नीतीश मेहरा को किया सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 14वें कला व संस्कृति समारोह में नीतीश ने दी प्रस्तुति।