मानसिक परेशानी में युवक ने फाँसी लगाई, जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 जुलाई 2019। मानसिक परेशानी झेल रहे युवक ने आज दोपहर आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक के इस कदम से उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया। युवक के हताश पिता ने जवान बेटे की अर्थी अपने बुढ़े कंधों पर लेजाते हुए मन पत्थर कर रह लिया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था परन्तु हमने सोचा ही नहीं था कि पुत्र ऐसा कदम उठा लेगा। क्षेत्र के युवाओं लगातार आत्महत्या के मामले बढ रहे है। सैरूणा थाना क्षेत्र के गोपालसर गांव में सोमवार दोपहर एक युवक ने फांसी का फंदा लगाया और झूल गया। एएसआई उदयसिंह ने बताया कि गोपालसर गांव निवासी 30 वर्षीय परताराम नायक ने अपने झोपड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पिता सुगनाराम नायक ने थाने में मर्ग दर्ज कराई है कि उसका पुत्र कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान  रहता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।