अवैध शराब के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की सक्रियता, दूसरे दिन भी मिली सफलता, दो गिरफ्तार, पिकअप जब्त, जानें खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जनवरी 2021। अवैध हथकढ़ शराब में जहर मिला कर पिला देने के एक आरोप के बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस अवैध शराब के खिलाफ सक्रिय हो गई है। हालांकि उस मामले में तो शराब में जहर नहीं मिली लेकिन पुलिस की सक्रियता ने दो दिनों में तीन जगहों पर अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर गाज गिरा दी है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि रविवार शाम को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गांव लिखमादेसर – सत्तासर के बीच में नाकाबंदी की थी। इसी दौरान सत्तासर की और से आ रही एक पिकअप को रोक कर तलाशी ली गई तो उससे 10 पेटी अवैध देशी शराब के जब्त की गई। शराब के साथ पिकपअ में सवार गांव पातलीसर निवासी डालूराम व गांव कुंतासर निवासी आशाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। 10 पेटी में 480 पव्वे अवैध शराब के जब्त किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *