May 15, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अगस्त 2022। आजादी के अमृत महोत्सव का रंग क्षेत्र के गांवो में युवाओं व बच्चों के सिर चढ़कर बोलने लगा है।

सुरजनसर में गूंजे देशभक्ति नारे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अगस्त 2022। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गांव बिग्गा व सुरजनसर में तिरंगा रैलियों का आयोजन किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाए व हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। आज गांव सुरजनसर की गलियों में आजादी के अमृत महोत्सव का जोश व उत्साह नजर आया। बच्चों ने रैली निकालते हुए क्षेत्र के शहीदो का स्मरण किया। रैली को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरजनसर से सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत व प्रधानाचार्य अन्नाराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सरपंच की अगुवाई में हनुमान डूडी सहित स्कूल विद्यार्थी, स्टॉफ, युवा उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सुरजनसर में निकाली तिरंगा रैली।

बिग्गाबास रामसरा निकाली रैली।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा के निर्देशन छात्र-छात्राओं ने हर घर तिरंगा रैली निकाली। शर्मा ने बच्चों को घरों पर तिरंगा फहराने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों ने गलियों में भारत माता की जय के उद्घोष किया व ग्रामीणों से आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ने का आह्वान किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास रामसरा में बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!