September 15, 2024

सनातन संस्कारों का हिस्सा है प्रकृति को मां मानना, आर्यस्थली में पौधारोपण पर बोले सारस्वत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अगस्त 2024। भारतीय सनातन संस्कृति में प्रकृति को मां माना गया है एवं समय की आवश्यकता है कि बच्चों को बाल्यकाल से ही शिक्षा के साथ साथ सनातन संस्कारों से ओतप्रोत कर प्रकृति का दोहन नहीं बल्कि पोषण करने वाला व्यक्तित्व बनाए जाए। आर्यस्थली यह कार्य बखुबी कर रही है। यह विचार बुधवार को हरियाली तीज के मौके पर बेनीसर स्थित आर्यस्थली विद्यापीठ में आयोजित सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम में अतिथि रूप में मौजूद विधायक ताराचंद सारस्वत ने व्यक्त किए। आर्यस्थली विद्यापीठ के निदेशक शिव स्वामी ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में दो हजार पौधे लगाने एवं उन्हें पेड़ बनाने का लक्ष्य लिया गया है। कार्यक्रम में अतिथि उपखण्डअधिकारी उमा मित्तल ने पेड़ को मां मान कर उनसे भावात्मक लगाव की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में अतिथि रूप में तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा, विकास अधिकारी मनोज धायल, वरिष्ठ नागरिक रामदेव बोहरा, हनुमान व्यास, एसकुमार सिंधी, मालाराम व्यास, गिरधारीलाल पारीक, दीनदयाल तावणियां, सुशील बिहानी, श्याम सारस्वत हेमासर, भाजपा नेता हेमनाथ जाखड़, महेन्द्रसिंह, उत्तमनाथ सिद्ध, मोहननाथ सिद्ध, बेनीसर सरपंच प्रतिनिधि बिरबलराम गोदारा, भवानी तावणियां, रजनीकांत आदि मौजूद रहे। शाला संचालक अमित आर्य ने शाला के इकोफ्रेंडली निर्माण, संस्कारित माहौल, उन्नत शिक्षा के बारे में बताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आर्यस्थली में बच्चों को संबोधित करते विधायक ताराचंद सारस्वत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आर्यस्थली में अतिथियों ने भी लगाया अपने हाथों से पौधा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आर्यस्थली प्रांगण में लगेगें 2000 पौधे, बच्चों ने लिया पालन-पोषण का संकल्प।

भारत माला पर भी लगाए गए एक पेड़ मां के नाम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर भारत माला परियोजना के अमृतसर जामनगर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे पर भी पौधारोपण महोत्सव मनाया गया। एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 206 (नोरंगदेसर)और किलोमीटर 200 से 210 के बीच पर कई जगहों पर सैकड़ों की संख्या मै पौधारोपण किए गए। थार पौधरोपण के किशनाराम गोदारा ऊपनी ने बताया की पौधारोपण महोतसव के दौरान  एनएचएआई ओर वीआरसी कन्स्ट्रक्शन कम्पनी के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही। इस मौके पर केआर गोदारा ने इन पोधों को पेड़ बनाने का संकल्प लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे पर किया गया पौधारोपण, मौजूद रहे हाईवे आथोरिटी के अधिकारी।

बींझासर में लगाए पौधे, निकाली पर्यावरण चेतना की रैली।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राउमावि बींझासर में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ राजस्थान सरकार के अभियान हरियाळो राजस्थान के तहत एक पोधा माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को समारोहपूर्वक किया गया। सरपंच मुखराम नैण व संस्थाप्रधान हेतदास स्वामी ने ग्रामीणों के साथ विद्यालय परिसर में पौधा लगाकर अभियान प्रारंभ किया। स्वामी ने कार्यक्रम में पर्यावरण चेतना से संबधित जानकारियां दी गयी। विद्यार्थियों और स्टाफ ने मिलकर गांव की मुख्य गलियों से पर्यावरण जागरूकता रैली भी निकाली। इस दौरान तीन टोलियां बनाकर अलग अलग स्थानों पर पौधारोपण किया। यहां अमृता देवी दल में कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थी शामिल थे जिन्होने बनवारी लाल ,चन्द्र प्रकाश ,संजय ,आशा वर्मा आदि शिक्षकों के साथ रामदेव मंदिर परिसर में पोधारोपण किया। वहीं भारत के जलपुरुष के नाम से राजेन्द्र सिंह दल ने जिसमें कक्षा 6से 8 के विद्यार्थी शामिल थे जिन्होंने रामप्रताप स्वामी, अंतिम कुमार, रमीला शर्मा व जगनाराम के निर्देशन में करणी मंदिर और वीर तेजा मंदिर में वृक्षारोपण किया। भारत में हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन के नाम से स्वामीनाथन दल में कक्षा 9 से12 के विद्यार्थी शामिल रहें। जिन्होंने छैलूदान चारण, कल्पना, राजकुमार शर्मा, रवीन्द्र फागना, नरेन्द्र सिंह के निर्देशन में वीर तेजा खेल मैदान में पोधारोपण किया। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्वछात्र बाबूलाल मूंड ने पौधों में पानी का टेंकर डलवाकर अपना जन्मदिन मनाया। विद्यालय सहायक प्रदीप गोदारा व मालाराम गोदारा ने पौधे वितरण करने में योगदान दिया। पौधारोपण के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बींझासर में हुआ व्यवस्थित पौधारोपण।

लखासर के खाटू श्याम शिक्षण संस्थान द्वारा लगाए गए पौधे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूरे राज्य में आयोजित हुए हरियालो राजस्थान और एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत गांव लखासर स्थित श्रीखाटू श्याम शिक्षण संस्थान में भी पौधारोपण किया गया व बच्चों को भी पौधों का वितरण किया गया। शाला संस्थापक मालाराम खिलेरी ने विद्यार्थियों को प्रकृति संरक्षण का महत्व समझाया तथा प्रधानाध्यापक आशाराम शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलवाया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ में राजूराम मायल, संदीप जयपाल, अशोक खिलेरी, रामनिवास गोदारा, नंदकिशोर गोदारा, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लखासर के श्री खाटू श्याम शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को वितरण किए गए पौधे।

श्रीडूंगरगढ़ की राजश्री एकेडमी ने भी किया पौधारोपण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में स्थित राजश्री एकेडमी के बच्चों एवं स्टाफ ने श्रीडूंगरगढ़ के बीहड़ क्षेत्र में पौधारोपण किया एवं पौधों को पेड़ बनाने तक संरक्षण का संकल्प लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजश्री एकेडमी के विद्यार्थियों ने किया पौधारोपण।

देराजसर में लगाए पौधे, ग्रामीण प्रशासन रहा सक्रिय। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देराजसर ग्राम पंचायत में हरियाली तीज पर हरियालो राजस्थान अभियान के तहत एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में राउमावि परिसर में विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में पौधे लगाए। गांव की श्मशान भूमि और खेल मैदान में नीम, पीपल, शीशम, सहजन सहित अनेक प्रकार के पौधे लगाए गए। प्रधानाचार्या मीना खत्री ने पौधों के पालन की प्रेरणा देते हुए विद्यार्थियों व ग्रामीणों से इनका संरक्षण करने की अपील की। कार्यक्रम में स्कूल का स्टाफ, गांव के गणमान्य नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, साथिन, आशा सहयोगिनी, कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ लिपिक सहित अनेक ग्रामीण शामिल हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव देराजसर में लगाए पौधे।

 

error: Content is protected !!