श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में सीबीएसई की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के रद्द होने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है। यहां एकमात्र स्कूल सेसोमू में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा में 63 विद्यार्थी तथा 12वीं कक्षा के 53 विद्यार्थी परीक्षा देने वाले थे। 12वीं में 15 विज्ञान के व 38 विद्यार्थी वाणिज्य विषय के है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि जो बच्चे लगातार मेहनत कर परीक्षा की तैयारी में जुटे थे वे परीक्षाओं के रद्द होने से मायूस हुए है। छात्र हर्ष सिंघी ने बताया कि 10वीं कक्षा में टॉपर रहने के बाद इस बार 12वीं की परीक्षा की खूब तैयारी की थी। मुझे परीक्षा नहीं होने से बुरा फील हो रहा है। वहीं कुछ छात्र ऐसे भी है जो बिना परीक्षा के अगली कक्षा में आने से खुश है।
राजस्थान में फैसला आज
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हमारे क्षेत्र में अधिकांश विद्यालय राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़े होने के कारण सैंकड़ो विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार के फैसले का बेसब्री से इंतजार है। यहां भी 12वीं की परीक्षाओं पर निर्णय आज हो जाएगा। कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया जाएगा। कोरोना काल में 12वीं की परीक्षा के लिए शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री से बात की है। अंतिम फैसला केबिनेट की बैठक में आज लिया जाएगा।