श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 नवम्बर 2023। विधानसभा चुनाव- 2023 का मतदान 25 नवम्बर को होना है एवं मतदान के लिए आज से 20 दिन शेष रहें है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा प्रतिदिन विशेष कवरेज “सत्ता का संग्राम” टाइम्स के सभी पाठकों के लिए चुनाव की काऊंडाउन के साथ लगातार प्रस्तुत की जा रही है। प्रतिदिन शाम को एक अंदरखाने की खबर के साथ क्षेत्र की चुनावी चर्चा पाठकों के समक्ष रखी जा रही है और इसी क्रम में पढ़ें आज की विशेष टिप्पणी।
लोग है कि समझते ही नहीं, चलो एक चांस ओर देखतें है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 नवम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के लोग पता नहीं कैसे है कि समझते ही नहीं, क्या अच्छा, क्या बुरा, क्या सही, क्या गलत, यह शिकायत इन दिनों क्षेत्र की सेलेब्रेटी नैत्री को अगर हो जाए तो कुछ गलत भी नहीं होगा। क्योंकि ये फायरब्रांड नैत्री काफी प्रयासों के बाद भी क्षेत्र की जनता को जागरूक नेता की आवश्यकता समझा नहीं पाई है। पहले सर्वे में नहीं समझे, फिर स्थानीय कार्यक्रमों में नहीं समझे, फिर सर्वे में नहीं समझे, पार्टी ने भी नहीं समझा और तो ओर निर्दलीय प्रत्याशी के चयन के लिए आयोजित बैठक में भी नहीं समझे। इतना सब होने पर नैत्री ने शनिवार को स्वंय के स्तर पर ही सभा एवं नामाकंन का दावा किया लेकिन इसमें भी लोग नही समझे एवं जितनी संख्या में सोशल मीडिया पर सभा में आने की अपील के वीडियो को लाईक किया गया, उतनी संख्या में भी सभा में नहीं पहुंचें। ऐसे में नैत्री ने एक प्रयास ओर करने की ठानी है एवं सोमवार को नामांकन दाखिल करने की घोषणा करते हुए साथ आने का आह्वान किया है। लेकिन जनता है नादान, ना समझे तो ना समझे।
हो गया ना उल्टा प्रचार, सोशल मीडिया में टॉप ट्रेंड बने सारस्वत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शनिवार को सुबह से ही क्षेत्र में अलग सा माहौल देखने को मिला जब माकपा के सर्मथकों के स्टेटस, रिल्स, सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत को देखा गया। लोगों ने उत्सुकता से पूरा देखा गया तो सामने यह आया कि सारस्वत का सोशल मीडिया पर मीम बनाने वाले पीछा ही नहीं छोड़ रहे है। यहां एक वीडियो वायरल हो गया जो गत 24 सितम्बर को भाजपा में पूर्व विधायक किशनाराम नाई की पार्टी में वापसी पर उनकी बाड़ी में आयोजित जनसर्मथन सभा के दौरान का है। इस सभा में ताराचंद सारस्वत द्वारा अपने संबोधन में माकपा विधायक गिरधारीलाल महिया पर अपने कार्यकाल के दौरान जानबूझ कर ट्रांसफार्मर जलवाने एवं बाद में बदलवाने के नाम पर खुद के जयकारे लगवाने का आरोप लगाते हुए दो बार गिरधारी महिया जिंदाबाद, गिरधारी महिया जिंदाबाद बोल दिया गया। बस लोगों ने रिकार्डिंग कर रख ली एवं अब उसे वायरल किया जा रहा है। भले ही यह 3 सैकेंड का वीडियो हो लेकिन सभी का यही कहना है कि हो गया ना उल्टा प्रचार। खैर जो भी हो लेकिन क्षेत्र में सर्वाधिक सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने का रिकार्ड सारस्वत ने कायम कर ही लिया है।
साथ तो है, पर कितने यह परिणाम बताएगा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस बार के चुनाव में पार्टियों के दावेदारों में खासा खिंचाव था लेकिन अब सभी पार्टियों के अधिकांश नेता अपनी अपनी पार्टी के साथ ही दिख रहे है। भले ही भाजपा में दिल्ली पहुंच कर वर्तमान प्रत्याशी का विरोध करने वाला नेताओं का पूरा समूह हो या चाहे कांग्रेस ने अभी तक टिकट को लटकने का कारण बनने वाले युवा नेता हो सभी इन दिनों पार्टी के साथ होने का दावा जरूर कर रहे है। यही हाल रालोपा और यही हाल माकपा में दिख रहा है लेकिन सही मायने में ये नेता अपनी अपनी पार्टी के साथ दिख तो रहे है लेकिन कितने साथ होगें यह तो परिणाम ही बताएगा। क्योंकि सही मायने में इस बार का चुनाव श्रीडूंगरगढ़ में कई कोणीय बन गया है एवं अब स्थिति यही है कि साथ रह कर हराने वाले जिस प्रत्याशी के साथ होगें उस प्रत्याशी की जीत या प्रदर्शन का आंकलन बिगड़ जाएगा।


