श्रीडूंगरगढ टाइम्स 16 जुलाई 2020। कस्बे के वार्ड 2 व 3 में आबादी के मध्य टॉवर लगाने का वार्डवासियों ने पूरजोर विरोध किया है। वार्ड के सैंकड़ो नागरिकों ने हस्ताक्षर कर ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को सौंपा व टॉवर की एनओसी निरस्त करने की मांग की। वार्ड के बजरंगलाल ने बताया कि वार्ड में टॉवर का निर्माण कार्य रूकवाया जाना चाहिए यह वार्डवासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है। वार्ड के सतीश पारीक ने कहा कि सर्वोच्च् न्यायालय के निर्देशानुसार भी टॉवर का निर्माण आबादी क्षेत्र में करना उचित नहीं है। भाजयुमो के अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणियां ने जनता हित में किसी भी परिस्थिति में टॉवर का निर्माण नहीं करने देने की बात कही। संतोष आंवला ने कहा कि टॉवर निर्माण के पास करीब 250 परिवार निवास करते है और इस घनी आबादी में टॉवर का निर्माण अनुचित है। बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने इसका विरोध किया व उपखंड अधिकारी एवं जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन भेजा।