श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के वार्ड 3 में कर्फ्यू लगाने के बाद अब प्रशासन कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाने के प्रयास में जुट गया है। वार्ड 3 में कर्फ्यू के उल्लंघन के शिकायतों के बाद उपखण्ड अधिकारी शनिवार रात को कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे और लोगो से समझाइश भी की। इस दौरान वार्ड में घूम रही 2 मोटरसाइकिल को भी सीज भी किया गया। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्योल ने बताया कि मोहल्ले में दूध सप्लाई, सब्जी और आवश्यक समान की सप्लाई के लिए वाहन तय कर दिए गए हैं और इन वाहन चालकों को दूरी बनाते हुए दिन में एक बार वार्ड में सप्लाई करने को कहा गया है। न्योल ने बताया कि अब भी वार्ड के लोगों को वार्ड में घरो से बाहर देखा गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र से निकल कर बाजार जाने वाले लोगों पर भी कठोर कार्यवाही करते हुए कानूनी प्रावधान उपयोग में लिए जाएंगे। विदित रहे कि बीकानेर शहर में कोरोना का कम्युनिटी फैलाव होने के बाद स्थानीय प्रसाशन भी गम्भीर हो गया है। बीकानेर में शनिवार को एक ही दिन में रिकार्ड 44 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, ओर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के वार्ड 3 में भी बीकानेर से आये कोरोना पॉजिटिव युवक से भी उसकी माँ तक संक्रमण फैल गया था। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ में कम्युनिटी प्रसार रोकने के लिए प्रसाशन ने वार्ड 3 में कर्फ्यू लगाया था। लेकिन वार्ड के लोगो द्वारा कर्फ्यू की पालना नही करने की शिकायतें बड़ी संख्या में प्रसाशन को मिल रही थी ओर शनिवार रात्रि को उपखण्ड अधिकारी कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में पहुंच कर सख्ती की शुरुआत की है। वहीं कर्फ्यूग्रस्त इलाके से मोहल्लेवासियों ने भी उपखंड अधिकारी को कोरोना योद्धा के रूप में कार्यवाहियों के लिए आभार प्रकट करते हुए कर्फ्यूग्रस्त इलाके में दिन में एक बार सब्जी,फल उपलब्ध करवाने की मांग की है। उपखंड अधिकारी की पहल के बाद आज सुबह इलाके में पहली बार दूध भी पहुंचा जिससे वार्डवासियों को दूध की समस्या से निजात मिली है।